दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

वंदे भारत मिशन : दुबई से 360 प्रवासियों को लेकर केरल पहुंचे दो विमान - indians abroad

भारत ने गुरुवार को 363 भारतीय नागरिकों को मध्य-पूर्व से एयर लिफ्ट किया. इन सभी की जांच की जाएगी और इन्हें क्वारंटाइन में रखा जाएगा. भारत 'वंदे भारत मिशन' के तहत विदेश में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस ला रहा है. पढ़ें विस्तार से....

AI Express flights land in Kerala
वंदे भारत मिशन

By

Published : May 8, 2020, 12:39 PM IST

तिरुवनंतपुरम : मध्य-पूर्व से उड़ान भरकर दो विमान गुरुवार की रात केरल के दो हवाईअड्डों पर पहुंचे, जिनमें लगभग 360 यात्री थे. यह यात्री अबू धावी और दुबई से अपने राज्य केरल पहुंचे. कोविड-19 संक्रमण की स्थिति के मद्देनजर राज्य सरकार ने इनकी जांच और इन्हें क्वारंटीन सेंटरों में रखने के इंतजाम किए हैं.

अबू धावी से कोच्चि के लिए उड़ा विमान रात 9.40 पर पहुंचा, जिसमें लगभग 171 यात्री सवार थे. कुछ ही देर बाद दूसरा विमान जो दुबई से उड़ा था, 189 यात्रियों को लेकर कोझिकोड हवाईअड्डे पर उतरा.

स्वदेश पहुंचे 363 लोग

दोनों विमानों से उतरे यात्रियों को विशेष एरोब्रिज से होकर गुजरने को कहा गया. इसके बाद स्वास्थ्य अधिकारियों की टीमें इन प्रवासियों की जांच कर रहे हैं. इन्हें दो हफ्ते क्वारंटीन सेंटर में रहने के बाद अपने घर जाने के लिए कहा गया है.

इनमें से जिन लोगों को इलाज की जरूरत समझी जाएगी, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा. इन यात्रियों के सामान को सेनिटाइज भी किया गया.

पढ़ें-औरंगाबाद ट्रेन हादसा : 16 प्रवासी मजदूरों की मौत, लौट रहे थे मध्य प्रदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details