हैदराबाद : कोरोना संक्रमण के मद्देनजर तेलंगाना के हैदराबाद स्थित मक्की मस्जिद में इस बार तरावीह का आयोजन नहीं किया जाएगा. लगभग 450 साल के इतिहास में यह पहला मौका है, जब मक्का मस्जिद में रमजान के दौरान तरावीह का आयोजन नहीं हो रहा है.
कोरोना को देखते हुए लोगों से रमजान के दौरान घर पर नमाज अदा करने को कहा गया.
वहीं कर्नाटक के बेंगलुरु में जमीयत उलेमा-ए-कर्नाटक के अधिकारियों और मीडिया के प्रतिनिधियों ने मुसलमानों से अपील की कि वे रमजान में सरकार और शरियत द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें और कोरोना से बचें.