दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना : पुणे में पहली टेस्टिंग किट विकसित, 100 लोगों की हो सकेगी जांच

कोरोन वायरस की जांच को लेकर देश के कई भागों में प्रयास किए जा रहे हैं. ताजा घटनाक्रम में महाराष्ट्र के पुणे स्थित मायलैब डिस्कवरी सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड ने भारत की पहली स्वदेशी COVID-19 परीक्षण किट विकसित की है.

first-indigenous-corona-testing-kit-developed-in-pune
पुणे में कोरोना टेस्टिंग किट बनाया गया

By

Published : Mar 24, 2020, 4:37 PM IST

Updated : Mar 24, 2020, 5:49 PM IST

पुणे : मायलैब डिस्कवरी सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विकसित की गई किट को भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) द्वारा अनुमोदित किया गया है. एक एकल किट की कीमत 80,000 रुपये है और इससे 100 रोगियों का परीक्षण किया जा सकता है.

पुणे में कोरोना वायरस की पहली टेस्टिंग किट विकसित.

बीमारियों की जांच के समाधान बनाने वाली पुणे की मायलैब डिस्कवरी सॉल्युशंस को अपनी कोविड-19 (कोरोना वायरस) टेस्ट किट के लिए वाणिज्यिक उत्पादन की अनुमति मिल गई.

ऐसी अनुमति पाने वाली यह देश की पहली कंपनी है. कंपनी ने एक बयान में बताया कि कोरोना वायरस की जांच करने वाली उसकी मायलैब पैथोडिटेक्ट कोविड-19 क्वॉलिटेटिव पीसीआर किट को केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएसको) से वाणिज्यिक उत्पादन की अनुमति मिल गई है.

पढे़ं :भारत कोविड-19 ट्रैकर : नौ की मौत, 492 संक्रमित और 36 को अस्पताल से छु्ट्टी

कंपनी के प्रबंध निदेशक हसमुख रावल ने कहा, 'स्थानीय और केंद सरकार से मिले सहयोग और ‘मेक इन इंडिया पर जोर देते हुए उसने कोविड-19 की जांच के लिए एक किट तैयार की है. इसे विश्व स्वास्थ्य संगठन और अमेरिका के सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल (सीडीसी) के दिशानिर्देशों के अनुरूप विकसित किया गया है.'

उन्होंने कहा- इसे रिकॉर्ड समय में विकसित किया गया है. कंपनी ने कहा कि कोरोना वायरस की जांच किट को स्थानीय स्तर पर बनाने से इसकी मौजूदा लागत घटकर एक चौथाई रह जाएगी.

Last Updated : Mar 24, 2020, 5:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details