पुणे : मायलैब डिस्कवरी सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विकसित की गई किट को भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) द्वारा अनुमोदित किया गया है. एक एकल किट की कीमत 80,000 रुपये है और इससे 100 रोगियों का परीक्षण किया जा सकता है.
बीमारियों की जांच के समाधान बनाने वाली पुणे की मायलैब डिस्कवरी सॉल्युशंस को अपनी कोविड-19 (कोरोना वायरस) टेस्ट किट के लिए वाणिज्यिक उत्पादन की अनुमति मिल गई.
ऐसी अनुमति पाने वाली यह देश की पहली कंपनी है. कंपनी ने एक बयान में बताया कि कोरोना वायरस की जांच करने वाली उसकी मायलैब पैथोडिटेक्ट कोविड-19 क्वॉलिटेटिव पीसीआर किट को केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएसको) से वाणिज्यिक उत्पादन की अनुमति मिल गई है.