दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सागर नगर निगम की पूर्व महापौर कमला बुआ का निधन

निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर कभी सागर नगर निगम के महापौर का पद संभालने वालीं किन्नर कमला बुआ का 65 साल की उम्र में निधन हो गया है. जानें, वर्तमान महापौर ने उनकी मृत्यु पर दुख जताते हुए क्या कुछ कहा...

पूर्व महापौर कमला बुआ का निधन

By

Published : Nov 14, 2019, 11:47 PM IST

भोपाल/सागर : लगभग एक दशक पहले मध्यप्रदेश के सागर नगर निगम की महापौर का चुनाव निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जीत कर देश में सुर्खियां बटोरने वालीं किन्नर कमला बुआ का गुरुवार को निधन हो गया. कमला बुआ की उम्र 65 वर्ष थी और वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थीं.

.पूर्व महापौर कमला बुआ के निधन पर शहर के वर्तमान महापौर अभय दरे ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि भगवान गतात्मा को शांति प्रदान करें.

पढ़ें : नहीं रहे महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह, पटना में हुआ निधन

उन्होंने कहा, 'मैं सागर नगर निगम की ओर से बुआ जी को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.'

कमला बुआ वर्ष 2009 में भाजपा की सुमन अहिरवार को 43000 मतों से हराकर सागर नगर निगम की महापौर निर्वाचित हुई थीं.

हालांकि दिसम्बर 2012 में जाति प्रमाणपत्र फर्जी पाए जाने पर अदालत ने उनका निर्वाचन शून्य घोषित कर दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details