भुवनेश्वर : ओडिशा में सोमवार को कोरोना वायरस के पहले मामले की पुष्टि की गई. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हाल ही में इटली से लौटा एक शोधकर्ता कोविड-19 की जांच में वायरस से संक्रमित पाया गया है. यह मरीज छह मार्च को इटली से दिल्ली लौटा था और 12 मार्च को ट्रेन से भुवनेश्वर पहुंचा था.
उन्होंने बताया कि 33 वर्षीय व्यक्ति का यहां कैपिटल हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.
कोरोना वायरस मामलों पर राज्य सरकार के प्रमुख प्रवक्ता सुब्रतो बागची ने संवाददाताओं को बताया, 'उसकी हालत स्थिर है और उसमें किसी अन्य तरह की परेशानी नहीं दिख रही है.'
यह मरीज छह मार्च को इटली से दिल्ली लौटा था और 12 मार्च को ट्रेन से भुवनेश्वर पहुंचा था.
अधिकारी ने बताया कि बुखार और सिर दर्द की शिकायत लेकर वह 13 मार्च को डॉक्टर के पास गया.
बागची ने बताया, 'बाद में वह 14 मार्च को कैपिटल हॉस्पिटल में पहुंचा जहां उसे पृथक वार्ड में भर्ती कराया गया. चिकित्सीय जांच के लिए उसके नमूने भेजे गए और जांच में पुष्टि हुई कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित है.'
उन्होंने बताया कि चूंकि यह व्यक्ति ट्रेन से दिल्ली से भुवनेश्वर पहुंचा इसलिए राज्य सरकार ने उसके संपर्क में आए लोगों का पता लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
अधिकारी ने बताया कि उसके संपर्क में आने वाले सभी व्यक्तियों का पता लगाने के प्रयास जारी हैं.
बागची ने बताया कि उसके परिवार के सदस्यों को पृथक और निगरानी में रखा गया है. ट्रेन में शोधकर्ता के साथ सफर करने वाले लोगों के डेटा जुटाए जा रहे हैं ताकि उनका पता लगाया जा सके और उन्हें भी पृथक किया जा सके.