दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस : राजस्थान में बीजेपी सांसद की 'अग्नि साधना' - सद सुखबीर सिंह जौनापुरिया का अग्नि साधना

पौराणिक काल में साधु-संतों द्वारा अग्नि साधना करने के किस्से सुनते आए हैं, लेकिन अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर एक बीजेपी सांसद ने अग्नि साधना की. इस योग क्रिया से उन्होंने फिट रहने का संदेश दिया. पढ़ें पूरी खबर..

अग्नि साधना
अग्नि साधना

By

Published : Jun 21, 2020, 2:38 PM IST

जयपुर : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर टोंक-सवाई माधोपुर से बीजेपी सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने 'अग्नि साधना' किया. साथ ही उन्होंने मड बाथ, जिम में एक्सरसाइज और शंखनाद भी किया. इसके साथ ही सांसद ने कई योग क्रियाओं कर देश की जनता के नाम संदेश दिया कि जो फिट है, वही हिट है.

टोंक-सवाई माधोपुर से बीजेपी सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया समाज सेवा और फिटनेस मंत्र को लेकर चर्चा में रहते हैं. भीषण गर्मी में अपने चारों ओर अग्नि जलाकर अग्नि साधना करना भले ही ऋषि मुनियों और साधु-संतों की साधना का हिस्सा हो, लेकिन सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने योग दिवस पर कुछ ऐसा ही किया.

बीजेपी सांसद ने की अग्नि साधना.

4 महीने में 25 किलो वजन कम किया...

ऐसा कर उन्होंने संदेश दिया कि जीवन मे स्वस्थ रहने के लिए फिट रहना बहुत जरूरी है इसीलिए वह खुद सुबह 3 से 4 घंटे प्रतिदिन अपना समय योग, जिम और साधना में बिताते हैं. इसी का परिणाम यह है कि जौनापुरिया ने अपना 25 किलो वजन पिछले 4 महीनों में कम किया है.

अग्नि साधना करते सांसद

यह भी पढ़ें.कांग्रेस नेता बोले, भारत-नेपाल के बीच दरार पैदा करने की कोशिश कर रहा चीन

सुखबीर सिंह जौनापुरिया के दिन की शुरुआत अपने ही घर मे जिम से होती है. वह साइकिलिंग से लेकर योग साधना और व्यायाम को अपना समय देते हैं. साथ ही योग दिवस पर उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि देश की भावी पीढ़ी के साथ हम सब को अपने लिए कम से कम 1 से दो घंटे का समय निकालना चाहिए, जिससे हम स्वस्थ्य रहें .

ABOUT THE AUTHOR

...view details