कोलकाता : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के बड़ा बाजार इलाके में रविवार को एक बहुमंजिली इमारत की दूसरी मंजिल पर स्थित प्लास्टिक के सामानों से भरे एक गोदाम में आग लग गई.
एक अधिकारी ने बताया कि पूर्वाह्न 10 बजे लगी इस आग को बुझाने के लिए दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं.
अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पाने में दमकलकर्मियों को 90 मिनट लगे.
कोलकाता की कर्मशियल बिल्डिंग में आग उन्होंने कहा कि कुछ ही देर में आग जर्जर इमारत की अन्य मंजिलों में फैल गई, जहां कई कार्यालय और गोदाम हैं. उनमें से अधिकतर रविवार को बंद थे.
उन्होंने कहा कि प्लास्टिक सामानों का गोदाम सीढियों के पास था, इसलिए तीसरी और चौथी मंजिल तक आग जल्दी फैल गई.