नई दिल्ली/नोएडा : राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के ईएसआई अस्पताल में बेसमेंट में बनी इनवर्टर रूम में शार्ट सर्किट होने से लग गई. मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कराया गया. वहीं फायर ब्रिगेड की करीब आठ गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. ताजा सूचना के मुताबिक फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है.
नोएडा : ESI अस्पताल में लगी आग, मरीजों को बाहर निकाला गया - ESI अस्पताल
नोएडा के सेक्टर 24 में एक अस्पताल में आग लग गई. अस्पताल से मरीजों को तत्काल दूसरी जगह भेजा गया है. आग पर काबू पा लिया गया है.
डिजाइन फोटो
एंबुलेंस से तत्काल मरीजों को हटाया गया. ईएसआई में भर्ती तकरीबन 40 मरीजों को पास के प्राइवेट अस्पतालों में शिफ्ट किया गया है. आग लगने का कोई कारण अभी तक साफ नहीं हो पाया है. हादसे में किसी के हताहत होने की भी खबर नहीं है.
विस्तृत जानकारी का इंतजार है.
Last Updated : Jan 9, 2020, 12:07 PM IST