अस्पताल का ट्रस्टी और वार्ड बॉय पुलिस हिरासत में
श्रेय अस्पताल में आग लगने की घटना की जांच करने नवरंगपुरा पुलिस ने अस्पताल के ट्रस्टी भारत महंत और एक वार्ड बॉय को हिरासत में लिए है.
11:42 August 06
श्रेय अस्पताल में आग लगने की घटना की जांच करने नवरंगपुरा पुलिस ने अस्पताल के ट्रस्टी भारत महंत और एक वार्ड बॉय को हिरासत में लिए है.
10:59 August 06
मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने मृतकों के परिजनों को चार लाख की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. साथ ही घायलों को 50 हजार की रीशि दी जाएगी.
10:33 August 06
गृह मंत्री अमित शाह ने की घायलों के ठीक होने की प्रार्थना
गृह मंत्री अमित शाह ने अस्पताल में लगी आग की घटना पर दुख व्यक्त किया है. साथ ही घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि अहमदाबाद के एक अस्पताल में लगी आग के कारण लोगों की जान चली गई. दुख की इस घड़ी में मृतकों के परिवारों के साथ मेरी संवेदना हैं. मैं घायलों के शीघ्र स्वास्थ होने की प्रार्थना करता हूं.
09:49 August 06
अस्पताल और प्रशासन की लापवाही
अस्पताल और प्रशासन की लापवाही को आग लगने का कारण बताया जा रहा है.
09:43 August 06
कोविड-19 के आठ मरीजों की मौत
अहमदाबाद के श्रेय अस्पताल में आग लगने से कोविड-19 के आठ मरीजों की मौत हो गई है.
09:08 August 06
गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने अहमदाबाद के श्रेय अस्पताल में आग लगने की घटना की जांच के आदेश दिए हैं. संगीता सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह विभाग) के नेतृत्व में जांच की जाएगी. मुख्यमंत्री ने तीन दिनों के अंदर रिपोर्ट देने का आदेश दिया है.
08:56 August 06
पीएम नरेंद्र मोदी ने जताया दुख, अनुग्रह राशि देने की घोषणा की
अस्पताल में आग लगने की घटना पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है और मृतकों के परिजनों के लिए संवेदना व्यक्ति की है. प्रधानमंत्री मोदी ने मृतकों के परिजनों को प्रधान मंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. साथ ही घायलों को 50 हजार की रीशि दी जाएगी.
07:20 August 06
अस्पताल में आग
अहमदाबाद : गुजरात के अहमदाबाद स्थित श्रेय अस्पताल में आग लग गई है. आग लगने से आठ मरीजों की मौत हो गई है. राहत-बचाव कार्य जारी है. दूसरी तरफ फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है. आग लगने से कितना नुकसान हुआ है इसका आकलन किया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि अन्य मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया है आग तड़के तीन बजे लगी थी. इस अस्पताल में कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा था.
आग किस वजह से लगी इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है. जानकारी के मुताबिक जिस वक्त यह आग लगी उस समय अस्पताल में 49 कोविड -19 के मरीज थे. मरने वालों में पांच पुरुष और तीन महिला शामिल थे. इस हादसे में पैरामेडिकल स्टॉफ के घायल होने की खबर है.
आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबु पा लिया है.
(अपडेट जारी है-