नई दिल्लीः देश में बढ़ रही मॉब लींचिंग की घटना पर चिंता जताते हुए जिन 49 हस्तियों ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा था, उन पर एफआईआर दर्ज हो गई है. एफआईआर बिहार के मुजफ्फरपुर जिला के एक वकील सुधीर कुमार ओझा की याचिका पर सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश के बाद दर्ज की गई है.
इस घटना पर विपक्षी राजनीतिक पार्टियों के अलावा कानून के जानकारों ने चिंता जताई है. उनका कहना है कि मोदी का विरोध करने पर कार्रवाई हो जाती है, लेकिन उनकी नीतियो का समर्थन करने वाले पर कोई कार्रवाई नहीं होती है, बल्कि उन्हें जमानत तक मिल जाती है.
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री मनीष तिवारी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि देश में उन लोगों की आवाज दबाने की कोशिश है, जो मोदी का विरोध करते हैं.
वहीं कानून के जानकार बताते हैं कि एफआईआर तो किसी के खिलाफ दर्ज करवाई जा सकती है. इस मामले की अब जांच होगी. उसके बाद ही पता चल सकेगा कि जिन 49 प्रबुद्ध हस्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, उन पर किस तरह की कार्रवाई बनती है.
जिन हस्तियों के इनमें नाम शामिल हैं, उनमें राम चन्द्र गुहा, मणि रत्नम, अपर्णा सेन, अनुराग कश्यप सरीखे कुल 49 लोग शामिल हैं. इन लोगों ने 22 जुलाई को लिखे गए एक पत्र में देश मे मॉब लींचिंग की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जताई थी. उन्होंने कुछ सुझाव भी सामने रखे थे. तब ये मामला चर्चा का विषय बना था, जिसके बाद अगस्त में मुजफ्फरपुर के स्थानीय वकील सुधीर कुमार ओझा ने न्यायालय में एक याचिका दायर की थी. अब एफआईआर दर्ज होने के बाद एक बार फिर ये मामला सुर्खियों में आया है.