काशीपुर: उत्तराखंड के काशीपुर में तीन तलाक के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाली शायरा बानो एक बार फिर से चर्चाओं में हैं. मुस्लिम महिलाओं के लिए मिसाल बनी सायरा बानो की जीवनी जल्द ही पड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी. बताया जा रहा है कि फिल्म इंडस्ट्री शायरा बानो की बायोपिक तैयार कर रही है. जिसकी स्क्रिप्ट पूरी करने के उद्देश्य से फिल्म डायरेक्टर ने उन्हें मुंबई बुलाया है.
बता दें कि उत्तराखंड के काशीपुर की रहने वाली शायरा बानो का निकाह साल 2002 में इलाहाबाद के रिजवान अहमद से हुआ था. ससुराल वालों की दहेज प्रताड़ना और फिर पति के तलाक देने के बाद शायरा बानो कोर्ट पहुंचीं. आरोप था कि पति ने शायरा बानो को लगातार नशीली दवाएं देकर उनकी याददाश्त को कमजोर कर दिया था. जिसके बाद साल 2015 में उनके पति ने टेलीग्राम भेजकर शायरा बानो को तीन तलाक दे दिया था.
जिसके बाद शायरा बानो ने मार्च 2016 में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करके तीन तलाक, हलाला निकाह और बहुविवाह की व्यवस्था को असंवैधानिक घोषित किए जाने की मांग की थी. बानो ने मुस्लिम पर्सनल लॉ (शरीयत) एप्लीकेशन कानून 1937 की धारा 2 की संवैधानिकता को चुनौती दी.