रायपुर: कुल्हाड़ी घाट की महिला बल्दीबाई, जो राजीव गांधी के समय खासी चर्चा में रहीं, की बहु और पोती ने इलाज के अभाव में दम तोड़ दिया. अब सवाल यह है कि जिस महिला के साथ फोटो खिंचाना कभी कांग्रेस और उनके नेताओं के लिए गौरव की बात रही हो वो आज क्यों गुमनामी में जी रही है.
बता दें कि शासन की निःशुल्क चिकित्सा की किसी योजना का लाभ इस परिवार को नहीं मिल पाया है. अब सवाल ये उठता है कि केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत और राज्य सरकार की स्मार्ट कार्ड जैसी योजनाएं अगर जरूरतमंदों तक नहीं पहुंच पा रही है, तो इनका मतलब क्या है. महज कागजों पर लिखी इन योजनाओं की जमीनी हकीकत कुछ और ही है.
ऐसा माना जाता है कि बल्दीबाई के घर तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी और सोनिया गांधी ने भी भोजन कर काफी सुर्खियां बटोरी थीं.
ऐसा नहीं है कि नेताओं को इस बात की जानकारी नहीं है. अपने दौरे के दौरान भूतपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने कुल्हाड़ीघाट को गोद लिया था. उसके बाद से कांग्रेस के कई दिग्गज नेता समय-समय पर यहां पहुंचते रहे. सभी ने बल्दीबाई के साथ फोटो खिंचवाई और हरसंभव मदद का आश्वासन देकर चलते बने. कांग्रेस के स्थानीय नेता भी बल्दीबाई की उपेक्षा होने की बात स्वीकार कर रहे हैं.