नई दिल्ली :देश की नामी साइकिल कंपनी एटलस आर्थिक तंगी से जूझ रही है. इसके चलते गाजियाबाद के साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एटलस साइकिल कंपनी के बाहर नोटिस चस्पा कर दिया गया है, जिसपर लिखा है कि कंपनी को अस्थाई रूप से बंद किया जा रहा है. कंपनी ने नोटिस में बताया है कि उनके पास कमाई का कोई जरिया नहीं बचा है.
नोटिस में यह भी कहा गया है कि कंपनी के पास दैनिक खर्चों के लिए भी फंड नहीं बचा है. इसलिए फैक्ट्री को बंद किया जा रहा है. वहीं कंपनी के अचानक बंद होने से मजदूरों के लिए संकट की स्थिति हो गई है. मजदूर यूनियन ने अचानक लिए गए इस निर्णय का विरोध किया है. बता दें कि बुधवार को साइकिल दिवस था और इसी दिन यह बुरी खबर पाकर मजदूर काफी दुखी हैं.