दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र: तीन तलाक मामले में परिवार के पांच सदस्यों पर मुकदमा दर्ज - triple talaq case

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में तीन तलाक के आरोप में पुलिस ने दो महिलाओं समेत एक ही परिवार के पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. यह जानकारी पुलिस ने दी.

etvbharat
कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Feb 15, 2020, 4:06 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 10:34 AM IST

ठाणे : महाराष्ट्र के ठाणे शहर में तीन तलाक के आरोप में पुलिस ने दो महिलाओं समेत एक ही परिवार के पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने यह जानकारी शनिवार को दी.

शिकायत के अनुसार, पीड़िता को पिछले साल फरवरी से ही दहेज की मांग को लेकर उसके पति शारिक शेख और ससुराल पक्ष के चार लोगों द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था.

इसमें कहा गया कि आरोपियों ने पीड़िता के परिवार वालों से दोपहिया वाहन और घर खरीदने के लिए पैसे की मांग की। आरोप है कि मांग पूरी नहीं होने पर पीड़िता को जिंदा जलाने की धमकी दी गई.

शिकायत के मुताबिक, प्रताड़ना के चलते जब पीड़िता मायके जाने की तैयारी करने लगी, तभी उसके पति ने कथित तौर पर उसे तीन बार 'तलाक' कहा और गैरकानूनी तरीके से तलाक दे दिया.

ये भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर : पाकिस्तान ने फिर किया संघर्षविराम का उल्लंघन

पुलिस उपायुक्त (भिवंडी जोन 2) राजकुमार शिंदे ने शुक्रवार को बताया कि भारतीय दंड संहिता और मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) अधिनियम 2019 की प्रासंगिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

Last Updated : Mar 1, 2020, 10:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details