दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

क्या कांग्रेस ने नहीं की है NYAY योजना की पूरी प्लानिंग, जानें विशेषज्ञ की राय - Kunal Saraogi

कांग्रेस की NYAY योजना को राहुल गांधी केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ अहम बता रहे हैं. उन्होंने 'गरीबी पर वार, 72 हजार' जैसा नारा भी दिया है. जानें चुनावों में इससे कांग्रेस को कितना लाभ मिलेगा...

राहुल गांधी (फाइल फोटो)

By

Published : Apr 7, 2019, 6:15 PM IST

Updated : Apr 7, 2019, 9:09 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने NYAY योजना का एलान किया है. ईटीवी भारत ने इस विषय पर वित्तीय विशेषज्ञ कुणाल सरावगी से बात की. उन्होंने कहा कि अभी तो ये योजना देखने की ही लगती है. अभी इसके विवरण आने बाकी हैं. ऐसी योजनाओं को लागू करना बड़ी चुनौती होती है.

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की बात को खारिज करते हुए कहा कि दुनियाभर में कोई न कोई कल्याणकारी योजनाओं का भार वहन करता है. ये हमेशा करदाता होते हैं. उन्होंने कहा कि यदि वास्तविक रूप में इसे लागू किया गया, तो इसका भार करदाताओं पर पड़ेगा.

कांग्रेस की NYAY योजना का विवरण (घोषणा पत्र में प्रकाशित)

बता दें कि चिदंबरम ने कहा था कि मध्यम वर्ग पर NYAY योजना का बोझ नहीं पड़ेगा. सरावगी ने कहा कि इस तरह की योजना राजकोषीय घाटे को बढ़ाती है. इससे महंगाई दर बढ़ सकती है, क्योंकि लोगों के पास ढेर सारा पैसा होगा.

सरावगी ने कहा कि इस समय NYAY अच्छे से प्लान की गई योजना नहीं लगती. इसमें कई तकनीकी और कानूनी अड़चनें हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सबसे बड़ी चुनौती चुनाव जीतना है.

पढ़ें: आडवाणी की राहुल ने फिर की 'बेइज्जती', बोले- 'लात मारकर मोदी ने भगाया'

कांग्रेस के जीएसटी 2.0 के विचार पर सरावगी ने कहा कि अब जीएसटी का लाभ दिखने लगा है. इसे तर्कसंगत बनाए जाने की जरूरत थी. अब व्यवस्थित रुप से ये हो रहा है. उन्होंने कहा 'जीएसटी का मकसद 'एक राष्ट्र, एक कर' का विचार है. मुझे लगता है जीएसटी 2.0 में कांग्रेस इसी विचार के बारे में बात कर रही थी.'

कांग्रेस की GST 2.0 योजना का विवरण (घोषणा पत्र में प्रकाशित)
Last Updated : Apr 7, 2019, 9:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details