शिमला : निर्वासित तिब्बतियों के आम चुनाव की घोषणा हो गई है. चुनाव दो चरणों में होंगे. पहले चरण के चुनाव तीन जनवरी 2021 को होंगे, जबकि दूसरे और अंतिम चरण के चुनाव 11 अप्रैल 2021 को होंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त वांगडू त्सेरिंग ने अतिरिक्त चुनाव आयुक्तों के साथ इस बात की घोषणा की है.
उन्होंने कहा कि प्रथम चरण के तहत तिब्बती सिक्योंग (अध्यक्ष) पद के लिए प्रत्याशियों का चयन करेंगे. यानी जो वोटिंग तीन जनवरी को होगी उसमें अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी का चयन किया जाएगा. उसी में जो दो प्रत्याशी चुनकर आएंगे उनके लिए अंतिम चरण की वोटिंग 11 अप्रैल को होगी.
निर्वासित तिब्बतियों के चुनावी नियमों और विनियमों के अनुसार सिक्योंग (अध्यक्ष) और तिब्बती संसद के 2021 में आयोजित होने वाले आम चुनावों में पहले की तरह नए नियमों के तहत सीधे तौर पर अध्यक्ष का चुनाव होगा. कोरोना काल के संकट से उपजी मौजूदा चुनौतियों के बावजूद, निर्वाचन आयोग का कार्यालय निर्धारित समयावधि के अनुसार 2021 के आम चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है.