लखनऊ : देश में रेप कीबढ़तीघटनाओं पर यूपी केखाद्य एवं रसद और नागरिक आपूर्ति राज्यमंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह ने अजीबो-गरीब बयान दिया है.उन्होंने कहा कि जब समाज है, तो कौर्य यह गारंटी नहीं दे सकता है कि समाज में 100 प्रतिशत अपराध नहीं होगा. उन्होंने कहा, 'गारंटी तो मुझे नहीं लगता, भगवान राम भी दे पाएं हों. लेकिन यह जरूर है कि अगर अपराध हुआ है, तो सजा होगी और अपराधी जेल जाएगा.'
बता दें कि इस समय उत्तर प्रदेश सहित देश के कई राज्यों में महिलाओं से जुड़ीं आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. विशेषकर महिलाओं संबधित अपराध में लगातार इजाफा हो रहा है