श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा और अनंतनाग जिले में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को ढेर कर दिया है. मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों में शौकत अहमद डार भी शामिल है, जो जवान औरंगजेब की हत्या में शामिल था. वहीं, बारामूला मेंएक अन्य मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया है.
अन्य दो आतंकियों की पहचान इरफान अहमद और मुजफ्फर अहमद के रूप में हुई है. शौकत और मुजफ्फर पुलवामा जिले के और इरफान बारामूला के सोपोर क्षेत्र का रहने वाला था.
इसके अलावा एक अन्य मुठभेड़ में बारामूला जिले के हाथलांगू गांव में एक छिपे हुए आतंकवादी ने तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों पर गोली चला दी. जवाबी कार्रवाई में आतंकी को मार गिराया. सोपोर में मारे गए आतंकी की पहचान नहीं हो पाई है.
जून 2018 में आतंकियों ने भारतीय सेना के जवान औरंगजेब का अपहरण कर हत्या कर दी थी. जवान ईद मनाने अपने घर जा रहे थे तभी पुलवामा में उनका अपहरण कर लिया गया था. आतंकियों ने सिर और गर्दन में गोलियां मारी थीं. औरंगजेब को मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया.