श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के करीरी इलाके में सोमवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच शुरू हुई मुठभेड़, मंगलवार को भी जारी रही. पुलिस के अनुसार, मुठभेड़ में सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया है. मृतकों की पहचान सज्जाद इलियास, उस्मान और हैदर के रूप में हुई है. इनमें से दो आतंकी लश्कर के शीर्ष कमांडर थे.
पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में मारा गया हैदर हाल ही में बांदीपुरा में हुई हत्याओं में मुख्य साजिशकर्ता था. वह युवाओं को आतंकी बनाने में सहायक का काम करता था. पुलिस, नागरिकों और राजनीतिक कार्यकर्ताओं पर हुए हमलों में भी शामिल था.
बता दें कि सोमवार को एक आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ और पुलिस के तीन जवान शहीद हो गए थे. इसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की और दो आतंकियों को मार गिराया.