दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : पुलवामा में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों और उनके एक सहयोगी को ढेर किया - pulwama attack

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में अवंतीपोरा के गोरीपोरा इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई. सेना ने दो आंतकियों को ढेर कर दिया है. इस एनकाउंटर में आतंकवादियों का एक सहयोगी भी मारा गया है.

ANI PHOTO
फोटो एएनआई

By

Published : Apr 25, 2020, 7:19 AM IST

Updated : Apr 25, 2020, 10:17 AM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सेना ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है. इस एनकाउंटर में आतंकियों का सहयोगी भी मारा गया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सेना ने अवंतीपोरा के गोरीपोरा में आतंकियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया है. सेना को इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. अभी इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.

सूत्रों के मुताबिक अवंतीपोरा के गोरीपोरा में दो से तीन आंतकियों के छिपे होने की सूचना थी. सुरक्षाबलों ने इलाके को चारो तरफ से घेर लिया. अंतिम समाचार मिलने तक दोनों तरफ से फायरिंग जारी थी.

बता दें कि पुलवामा जम्मू-कश्मीर का वही जिला है, जहां 14 फरवरी 2019 को जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने सुरक्षा बलों के काफिले पर आत्मघाती हमला किया था. इस हमले में देश के 40 जवान शहीद हो गए थे.

पूरा विश्व एक तरफ कोरोना संकट से जूझ रहा है वहीं दूसरी तरफ आतंकी संगठन भारत में अशांति फैलाने की फिराक में लगे हुए हैं.

Last Updated : Apr 25, 2020, 10:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details