दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : शोपियां में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में पांच आतंकी ढेर - shopian jammu kashmir

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में पांच आंतकी मारे गए हैं. सुरक्षा बलों को इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में आज सुबह सूचना मिली थी. सुरक्षा बलों ने इसके बाद शोपियां के रेबन इलाके में घेरा डालकर और तलाश अभियान शुरू किया और बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया.

jk-encounter-start-in-disctrict-shopian
आतंकियों और सुरक्षाबलों की बीच मुठभेड़ शुरू

By

Published : Jun 7, 2020, 8:45 AM IST

Updated : Jun 7, 2020, 7:29 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आज सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में पांच आंतकी मारे गए हैं. कश्मीर जोन पुलिस ने यह जानकारी दी है.

जम्मू कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार ने कहा, 'हमें सूचना मिली थी कि शोपियां के रेबन गांव में पांच आतंकी छुपे हुए हैं, सुबह जब सर्च अभियान शुरू किया तो आतंकियों ने फायरिंग की. फिर जवाबी कार्रवाई में पुलिस और सुरक्षा बलों ने फायरिंग की. इसमें पांच आतंकी मारे गए हैं. यह बहुत ही क्लीन ऑपरेशन रहा, हमें कोई नुकसान नहीं हुआ.'

पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के शोपियां के रेबान इलाके में घेरा डाला और तलाश अभियान शुरू किया. दरअसल, उन्हें इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में आज सुबह सूचना मिली थी.

आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू

पुलिस ने बताया कि बल के तलाशी दल पर आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.

कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में पांच आतंकवादी मारे गए. उनकी पहचान करने की कोशिश जारी है. वह किस संगठन से जुड़े थे, इस बारे में भी पता लगाया जा रहा है.

गौरतलब है कि शनिवार सुबह भी जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के डेंजरपोरा इलाके में सुरक्षा बलों और अतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस दौरान सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया. बता दें कि सुरक्षा बलों द्वारा तलाशी अभियान चलाए जाने के दौरान यह मुठभेड़ शुरू हुई थी.

इसके अलावा हंदवाड़ा के चंजमुल्लाह में भी सुरक्षा बल और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. इससे पहले बारामूला जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से की गई गोलीबारी में घायल दो जवान शहीद हो गए थे.

पढ़ें :जम्मू-कश्मीर : पुलवामा मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने मार गिराए दो आतंकी

पाकिस्तान ने एक दिन पहले उत्तर कश्मीर के बारामूला के रामपुर सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर बिना उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था, जिसमें तीन जवान और तीन आम नागरिक घायल हो गए थे. घायलों में चार साल का बच्चा भी था.

Last Updated : Jun 7, 2020, 7:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details