श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया और एक आतंकी गिरफ्तार हुआ है, फिलहाल मुठभेड़ जारी है. सेना ने यह जानकारी दी.
अनंतनाग मुठभेड़ में सर्च ऑपरेशन जारी सेना के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों को दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले के लारनू में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसक बाद यहां आज सुबह तलाशी अभियान शुरू किया गया.
उन्होंने बताया कि तलाशी दल पर आतंकवादियों ने गोली चलानी शुरू की दी, जिसके बाद यह अभियान मुठभेड़ में बदल गया. गोलीबारी में एक आतंकवादी मारा गया.
अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से एक एके राइफल बरामद हुई है. उन्होंने बताया कि अभियान अभी जारी है.
एलईटी संगठन का आतंकवादी सहयोगी गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दक्षिण कश्मीर के पंपोर इलाके से लश्कर ए तैयबा (एलईटी) संगठन के एक सहयोगी को गिरफ्तार किया है. वह आतंकवादी संगठन को आश्रय, रसद और अन्य सहायता प्रदान कर रहा था और पुलवामा के पंपोर में सक्रिय आतंकवादियों के हथियार और गोला-बारूद के परिवहन में भी शामिल था. गिरफ्तार किए गए संदिग्ध की पहचान पंपोर निवासी हारिस शैरफ के रूप में की गई है. उसके पास से मादक पदार्थ बरामद किया गए हैं.
पुलिस और सेना की 19आरआर और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी पर एक तलाशी अभियान चलाया था.
पढ़ें -हथियारों के साथ चीनी सैनिकों की तैनाती बहुत गंभीर सुरक्षा चुनौती : जयशंकर
सूत्रों के अनुसार, दो से तीन उग्रवादियों के इलाके में मौजूद होने की आशंका है.