श्रीनगर :मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के चादोरा में शुक्रवार सुबह आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान एक आतंकी को पकड़ा गया है.
ऑपरेशन के खत्म होने के बाद जानकारी देते हुए एसपी अमोद अशोक नागपुरे ने बताया कि आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली जिसके के बाद सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान आतंकियों ने उन पर गोलीबारी कर दी. सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई में गोलीबारी की.
मुठभेड़ में एक आतंकी पर शिकांजा उन्होंने बताया कि इस दौरान जहांगीर अहमद भाट नाम के आतंकवादी ने आत्मसमर्पण किया जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आतंकवादी के पास से एक एके-47 राइफल भी बरामद की गई है.
सुरक्षाबलों की कार्रवाई के संबंध में जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) विजय कुमार ने कहा कि बडगाम में तैनात विशेष पुलिस अधिकारी अल्ताफ हसन भट अपने दोस्त जहांगीर भट के साथ दो दिन पहले दो एके -47 राइफल और तीन मैगजीन के साथ लापता हो गया था.
उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों द्वारा क्षेत्र को घेरा गया था और फायरिंग की गई थी. इस दौरान विशेष पुलिस अधिकारी भागने में कामयाब हो गया और जहांगीर अहमद भट को गिरफ्तार कर लिया गया.