दिल्ली

delhi

अमरनाथ यात्रा के बाद जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तरीखों का एलान : चुनाव आयोग

By

Published : Jun 4, 2019, 9:53 PM IST

Updated : Jun 4, 2019, 10:51 PM IST

चुनाव आयोग ने जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनावों की तारीख को लेकर प्रेस नोट जारी किया है. जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान अमरनाथ यात्रा के बाद किया जाएगा.

चुनाव आयोग का जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनावों को लेकर बड़ा फैसला

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम इस साल अमरनाथ यात्रा के बाद तय करने का फैसला किया है.

आयोग ने मंगलवार को एक संक्षिप्त बयान जारी कर यह जानकारी दी. उल्लेखनीय है कि जम्मू कश्मीर में हर साल जुलाई से मध्य अगस्त तक अमरनाथ यात्रा होती है. इस वर्ष यात्रा का समय एक जुलाई से 15 अगस्त तक निर्धारित है.

जम्मू कश्मीर में अमरनाथ यात्रा के बाद चुनाव संभव

पढ़ें:दिल्ली हाईकोर्ट ने EC से पूछा, क्या निगम के चुनाव के दौरान सिंबल हटाए जा सकते हैं

बयान के अनुसार, 'चुनाव आयोग ने संविधान के अनुच्छेद 324 के तहत सर्वानुमति से फैसला किया है कि जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव इस साल के आखिर में कराया जायेगा.'

आयोग ने कहा कि राज्य में सुरक्षा इंतजामों एवं अन्य हालात पर आयोग द्वारा नियमित नजर रखते हुये इस बारे में सभी पक्षों से हरसंभव जानकारी ली जा रही है.

EC चुनाव से पहले राज्य की स्थितियों पर नजर बनाए हुए है

आयोग ने कहा कि राज्य में अमरनाथ यात्रा के बाद चुनाव कार्यक्रम घोषित किया जायेगा.

जम्मू कश्मीर में पीडीपी-भाजपा गठबंधन सरकार से जुलाई 2018 में भाजपा के समर्थन वापसी की घोषणा के बाद राज्यपाल शासन लागू कर दिया गया था. नयी सरकार के गठन की संभावनायें समाप्त होने के बाद राज्यपाल की सिफारिश पर दिसंबर 2018 में जम्मू कश्मीर विधानसभा को भंग कर राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाया गया था.

इससे पहले अमित शाह ने एक बैठक की, जिसमें जम्मू एवं कश्मीर में इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव और अमरनाथ यात्रा से पहले सुरक्षा और विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की.

Last Updated : Jun 4, 2019, 10:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details