हैदराबाद : विश्व आज कोरोना नामक बीमारी से जूझ रहा है. दुनिया के अधिकतर देश कोरोना वैक्सीन बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं. इस बीच वेस्ट वर्जीनिया विश्वविद्यालय (WVU) के एक अध्ययन में पाया गया है कि एक्स्ट्राकॉर्पोरेल मेंब्रेन ऑक्सीजिनेशन (ECMO) मशीन कोरोना वायरस से गंभीर रूप से पीड़ित रोगियों के इलाज में सहायक सिद्ध हो सकती है.
ईसीएमओ पर मरीज को तभी रखते हैं जब दिल, फेफड़े ठीक से काम नहीं करते हैं और वेंटिलेटर का भी फायदा नहीं होता. इससे मरीज के शरीर में ऑक्सीजन पहुंचाया जाता है.
कोरोना महामारी से पीड़ित लोगों का इलाज जारी है. जब एक मरीज गंभीर रूप से कोरोना वायरस संक्रमण से पीड़ित होता है तो उसके फेफड़ों पर सबसे ज्यादा असर होता है. यहां तक कि बीमारी में व्यक्ति का फेफड़ा काम करना बंद कर देता है.
यदि मरीज के फेफड़े काम नहीं करते तो रक्त मस्तिष्क, लीवर और अन्य अंगों को पर्याप्त ऑक्सीजन प्रसारित नहीं कर सकता है. हालांकि ईसीएमओ उन कोविड-19 रोगियों के लिए कम सहायक सिद्ध हो सकती हैं, जो पहले से या तो गंभीर रूप से किसी अन्य बीमारी (सहरुग्ण परिस्थितियां) से ग्रसित हैं या फिर मरीज की उम्र अधिक है.
ECMO मशीन किसी के रक्त को उसके शरीर के बाहर पंप करके, उसे ऑक्सीजन देकर और उसे शरीर में लौटाने का काम करती है.
अनुसंधान दल ने एक अध्ययन में पाया कि गंभीर रूप से कोरोना पीड़ित, जिनके फेफड़ों पर बीमारी का बुरा असर पड़ा था, ईसीएमओ स्पोर्ट पर थे. अनुसंधान दल ने कुल 32 मरीजों पर इसका अध्ययन किया.