नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने 50 फीसदी VVPAT की पर्चियों के मिलान की मांग को खारिज कर दिया है. इस बात से विपक्ष को बड़ा झटका मिला है.
EC से विपक्ष को तगड़ा झटका चुनाव आयोग ने एक लंबी बैठक के बाद ये फैसला लिया है. आयोग ने कहा है कि वीवीपैट पर्चियों की गिनती में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिस हिसाब से गिनती होनी थी, उसी हिसाब से की जाएगी.
पढ़ें:EVM-VVPAT पर 22 विपक्षी दलों को EC का आश्वासन, कल बैठक करेगा आयोग
इस संबंध में आयोग ने कहा है कि VVPAT मिलान में कोई बदला नहीं किया जाएगा.
गौरतलब है कि, विपक्ष लगातार चुनाव आयोग से वीवीपैट की पचास फीसदी पर्चियों के मिलान की मांग कर रहा है. कई विपक्षी दलों का आरोप है कि EVM से छेड़छाड़ कर उसमें गड़बड़ी की गई है.