नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश की मंत्री और उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार इमरती देवी को चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में एक नवंबर को एक दिन के लिए राज्य में प्रचार करने से प्रतिबंधित कर दिया है.
मध्य प्रदेश में तीन नवंबर को 28 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव होना है जिसके लिए प्रचार एक नवंबर (रविवार) शाम को थम जाएगा.
चुनाव आयोग ने अपने आदेश में कहा, आयोग ने संविधान के अनुच्छेद 324 और इस संबंध में प्राप्त अन्य सभी अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए इमरती देवी के मध्य प्रदेश में कहीं भी एक नवंबर को एक दिन के लिए चुनाव प्रचार करने पर रोक लगा दी है.
बता दें इमरती देवी के आपत्तिजनक बयानों को लेकर कांग्रेस ने चुनाव आयोग में शिकायत की थी. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके परिवार पर भी इमरती देवी ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.
साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के रोड शो में 10 बजे के बाद भी डीजे बजाए जाने को लेकर भी मामला दर्ज हुआ है. ग्वालियर के हजीरा और ग्वालियर थाने में सीएम की सभा को लेकर भाजपा समर्थकों पर मामला दर्ज हुआ है. कांग्रेस ने रिटर्निंग ऑफिसर से 10 बजे के बाद रोड शो निकालने और डीजे बजाने को लेकर शिकायत की थी.
इमरती देवी का कमलनाथ पर वार
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा इमरती देवी को आइटम बताया गया था. जिसके बाद मंत्री इमरती देवी ने कमलनाथ पर जमकर हमला बोला था. इमरती देवी ने कहा था कि जो व्यक्ति बंगाल का रहने वाला है वो महिला शक्ति की कदर करना क्या जानें? जब से वो मुख्यमंत्री के पद से हटे हैं तब से वो पागल हो गए हैं. जगह-जगह घूम रहे हैं, और कुछ भी बोल रहे हैं.
इमरती देवी ने कमलनाथ की मां-बहन पर की थी टिप्पणी
इमरती देवी ने कहा कि 'बंगाल का रहने वाला व्यक्ति अपनी मां और बहन से ऐसे बोल सकता है तो महिला की कद्र क्या करेगा. साथ ही कहा कि उन्होंने चंबल की एक महिला का अपमान किया है. और एक महिला को 'आइटम' बोला है. अगर वो एक महिला से आइटम बोल रहे हैं तो उनकी मां बहन और पत्नी भी आइटम होगीं.'