कोलकाता : पूर्वी सेना कमाडंर लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान ने कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र में आतंकवाद से संबंधित घटनाओं में गिरावट हुई है.
कोलकाता में शुक्रवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा लेफ्टिनेंट ने कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र में उग्रवाद से संबंधित घटनाओं में 12 फीसद की कमी हुई है और हिंसा का केंद्र मुख्य रूप से उस क्षेत्र में सिकुड़ गया है जो असम अरुणाचल और उत्तरी नागालैंड के बीच का है.
पूर्वी सेना कमांडर अनिल चौहान नागालैंड के बारे में कहा कि सरकार नागा नेशनल पॉलिटिकल ग्रुप्स (एनएनपीजी), एनएससीएन (आईएम) के साथ बात कर रही है और उम्मीद है कि इन वार्ताओं का सकारात्मक परिणाम शीघ्र ही होगा.
उन्होंने कांफ्रेस कहा कि असम में एनडीएफबी, एबीएसयू, असम सरकार और भारत सरकार के गुटों के बीच त्रिपक्षीय समझौता एक स्वागत योग्य कदम है और इस बोडो समस्या के स्थायी समाधान के आगामी कदम रूप में देखा जा सकता है.