नई दिल्ली :रविवार दोपहर के समय दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.4 मापी गई. वहीं भूकंप का केंद्र दिल्ली ही बताया जा रहा है. बता दें कि भूकंप के झटके दोपहर के 1:45 पर महसूस किए गए.
दिल्ली में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 3.4 रही तीव्रता - earthquake in delhi
दिल्ली एनसीआर में दोपहर करीब 1:45 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस भूकंप की तीव्रता 3.4 मापी गई है.
गौरतलब है कि कि एक महीने में यह लगातार तीसरी बार है, जब दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. इससे पहले 12 और 13 अप्रैल को दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. धरती की सतह से पांच किलोमीटर नीचे भूकंप का केंद्र बताया जा रहा है. हालांकि अभी तक किसी नुकसान की खबर नहीं है.
एक महीने में तीसरी बार भूकंप के झटके
बता दें कि एक महीने में यह तीसरी बार है, जब दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. इससे पहले 12 अप्रैल को भूकंप के झटके आए थे, जिसकी तीव्रता 2.7 थी. वहीं 13 अप्रैल को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिसकी तीव्रता 3.5 थी.