दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तरी गुजरात के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके

बुधवार रात गुजरात के बनासकांठा में 4.3 की तीव्रता से भूकंप आया.वहीं, अहमदाबाद के कुछ हिस्सों में भी भूंकप के हल्के - फुल्के झटके महसूस किए गए हैं.

कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Jun 6, 2019, 10:14 AM IST

Updated : Jun 6, 2019, 10:41 AM IST

अहमदाबाद: उत्तरी गुजरात के बनासकांठा और उसके आसपास के जिलों में बुधवार रात को 4.3 तीव्रता के भूंकप के झटके महसूस किए गए. जान - माल की हानि की अब तक कोई सूचना नहीं है.

गांधीनगर के इंस्टीट्यूट ऑफ सिस्मोलॉजिकल रिसर्च की ओर से जारी आंकड़ों में कहा गया है कि भूकंप के झटके रात 10 बजकर 31 मिनट पर आए.

पढ़ें: मोदी ने निवेश और रोजगार बढ़ाने दो मंत्रिमंडल समितियां गठित कीं

भूंकप का केंद्र बनासकांठा जिले के पालनपुर शहर के 31 किलोमीटर उत्तर पूर्व में था.

भूकंप के झटके महसूस होने के बाद बनासकांठा, मेहसाणा और साबरकांठा में लोग अपने घरों से बाहर निकल आए.

अहमदाबाद के कुछ हिस्सों में भी भूंकप के हल्के - फुल्के झटके महसूस किए गए हैं.

स्टेट कंट्रोल रूम ने कहा कि संपत्ति के नुकसान या किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं है.

Last Updated : Jun 6, 2019, 10:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details