दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पुतलों को फंदे पर लटकाकर किया निर्भया के दोषियों को फांसी देने का अभ्यास - निर्भया कैस

22 जनवरी को सुबह सात बजे तिहाड़ जेल में निर्भया कांड के दोषियों को फांसी पर लटकाया जाएगा. इसके मद्देनजर तिहाड़ जेल में पुतले बनाकर दोषियों को फांसी देने का अभ्यास किया गया. आपको बता दें, मुकेश, पवन गुप्ता, विनय शर्मा और अक्षय कुमार सिंह निर्भया सामूहिक बलात्कार एवं हत्याकांड मामले में दोषी हैं. पढ़ें पूरी खबर...

dummy execution of four convicts in nirbhaya case etv bharat
डिजाइन इमेज

By

Published : Jan 13, 2020, 7:33 AM IST

Updated : Jan 13, 2020, 8:00 AM IST

नई दिल्ली : निर्भया सामूहिक बलात्कार एवं हत्याकांड मामले में चार दोषियों को फांसी देने का रविवार को तिहाड़ जेल में अभ्यास किया गया.

दिल्ली की एक अदालत ने मामले के चार दोषियों मुकेश, पवन गुप्ता, विनय शर्मा और अक्षय कुमार सिंह की मौत का वारंट जारी करते हुए कहा था कि इन्हें 22 जनवरी को सुबह सात बजे तिहाड़ जेल में फांसी पर लटकाया जाएगा.

जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जेल के अधिकारियों की एक टीम ने चार दोषियों को फांसी देने का अभ्यास किया.

अभ्यास में दोषियों के वजन के बराबर पुआल और पत्थर से बने पुतलों को फांसी पर लटकाया गया.

उन्होंने बताया कि फांसी जेल संख्या 3 में होगी. उत्तर प्रदेश कारागार अधिकारियों ने पुष्टि कर दी है कि मेरठ जेल से पवन जल्लाद को चारों दोषियों को फांसी पर लटकाने के लिए भेजा जाएगा.

ये भी पढ़ें :यहां बनी रस्सी पर लटकेंगे निर्भया मामले में दोषी

गौरतलब है, तिहाड़ जेल ने उतर प्रदेश कारागार विभाग को पत्र लिखकर फांसी के लिए दो जल्लाद देने की मांग की थी. चारों दोषियों के एक साथ फांसी दिए जाने की संभावना है.

इस बारे में अधिकारियों ने बताया कि जेल अधिकारी दोषियों के साथ रोज बातचीत करते हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उनकी मानसिक स्थिति ठीक है.

Last Updated : Jan 13, 2020, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details