नई दिल्ली : भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने सोमवार को अपनी ही सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि आज भारत का कोई भी विश्वविद्यालय अंतरराष्ट्रीय स्तर का नहीं है, जिसका कारण फंड की कमी है.
मथुरा सांसद हेमा ने कहा, 'आज फंड की कमी से हमारे विश्वविद्यालय रिसर्च के मामले में लगातार पिछड़ते जा रहें हैं. मुझे डर है कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो भारत के विश्वविद्यालय विदेश से आने वाले छात्रों को आकर्षित नहीं कर सकेंगे.आज हमारे पास विदेशी यूनिवर्सिटी के सीईओ हैं. हम अपने विश्वविद्यालयों से सीईओ बना नहीं पा रहे हैं. सरकार को इस मामले पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए.'