दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

फंड की कमी के कारण देश में कोई भी विश्वविद्यालय अंतरराष्ट्रीय स्तर का नहीं : हेमा मालिनी - भारत में कोई भी विश्वविद्यालय

भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने सोमवार को अपनी ही सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि फंड की कमी कारण आज भारत में कोई भी विश्वविद्यालय अंतरराष्ट्रीय स्तर का नहीं है. लोकसभा में बोलते हुए मथुरा सांसद ने सरकार से इस मामले पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया है.

हेमा मालिनी
हेमा मालिनी

By

Published : Feb 11, 2020, 12:10 AM IST

Updated : Feb 29, 2020, 10:35 PM IST

नई दिल्ली : भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने सोमवार को अपनी ही सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि आज भारत का कोई भी विश्वविद्यालय अंतरराष्ट्रीय स्तर का नहीं है, जिसका कारण फंड की कमी है.

मथुरा सांसद हेमा ने कहा, 'आज फंड की कमी से हमारे विश्वविद्यालय रिसर्च के मामले में लगातार पिछड़ते जा रहें हैं. मुझे डर है कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो भारत के विश्वविद्यालय विदेश से आने वाले छात्रों को आकर्षित नहीं कर सकेंगे.आज हमारे पास विदेशी यूनिवर्सिटी के सीईओ हैं. हम अपने विश्वविद्यालयों से सीईओ बना नहीं पा रहे हैं. सरकार को इस मामले पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए.'

पढ़ें- राज्यसभा में आरक्षण : विपक्ष ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ बिल लाने की मांग की

भाजपा नेता ने आगे कहा कि इस बजट से सराफा कारोबारियों को बहुत उम्मीदें थीं, सरकार को उनका ध्यान रखना चाहिए तथा मथुरा समेत देश के विभिन्न हिस्सों में मुंबई और कोलकाता की तर्ज पर ज्वेलरी पार्क खोले जाने चाहिए.

Last Updated : Feb 29, 2020, 10:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details