दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हाफिज सईद को काबू करने में भारी दबाव काम आया : ट्रंप

पाकिस्तान सरकार ने आतंकवादी हाफिज सईद को गिरफ्तार कर लिया है. इसपर ट्रंप ने श्रेय लेते हुए कहा कि पिछले दो साल से बनाया गया भारी दबाव काम आया है. जानें ट्रंप ने और क्या कुछ कहा....

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड

By

Published : Jul 18, 2019, 7:57 AM IST

नई दिल्ली: पाकिस्तान की सरकार द्वारा आतंकवादी हाफिज सईद को गिरफ्तार किए जाने का श्रेय लेते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि इस मामले में पिछले दो साल से बनाया गया भारी दबाव काम आया है.

हालांकि इस्लामाबाद की इस कार्रवाई पर भारत की ओर से अभी तक आधिकारिक प्रतिकिया नहीं आयी है. सईद को मुंबई आतंकी हमले का 'तथाकथित मास्टमाइंड' बताते हुए ट्रंप ने कहा कि दस साल की तलाश के बाद उसे गिरफ्तार किया गया है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड का ट्वीट

पढे़ं:पाकिस्तान की जेल में बंद कुलभूषण जाधव की फांसी पर ICJ ने लगाई रोक

अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में कुलभूषण जाधव की मौत की सजा पर रोक बरकरार रखने का फैसला आने से पहले ही हाफिज सईद को गिरफ्तार किया गया.

गौरतलब है कि हाफिज सईद की गिरफ्तारी को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की ट्रंप से मुलाकात से पहले पाकिस्तान द्वारा अमेरिका से संबंध बेहतर करने की कोशिश से भी जोड़ कर देखा जा रहा है.

पाकिस्तान तालिबान को बातचीत की मेज पर लाकर अफगानिस्तान में शांति बहाली का समाधान तलाशने की दिशा में अमेरिका, रूस और चीन के साथ पाकिस्तान भी शामिल हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details