इंदौरः मध्यप्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस में उठापटक की खबरें आ रही है. इसी बीच राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने दावा किया कि सूबे के कांग्रेसी दिग्गजों में न तो पहले कोई गुटबाजी थी, न आज है. ये सब खबरें मीडिया की उपज हैं.
प्रदेश कांग्रेस की कलह को लेकर पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को संगठन के स्तर पर रिपोर्ट सौंपे जाने की खबरों पर दिग्विजय ने कहा कि उन्हें इस बारे में कुछ भी मालूम नहीं है.
सूबे में तबादलों और अन्य लंबित कामों को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ के कैबिनेट सहयोगियों को चिट्ठियां लिखे जाने पर खड़े हुए विवाद को लेकर दिग्विजय ने नाराजगी जतायी.
उन्होंने इस विवाद के बारे में पूछे जाने पर प्रतिप्रश्न करते हुए गुस्से में कहा, क्या आपने पढ़ा है कि मैंने इन पत्रों में क्या लिखा था? अगर आपने मुझे कोई कागज (सरकारी काम से जुड़ा आवेदन) दिया है, तो मैं इसे आगे बढ़ाऊंगा या नहीं?