नई दिल्ली/भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में चुनावी लड़ाई दिलचस्प होती जा रही है. साध्वी प्रज्ञा के खिलाफ दिग्विजय सिंह मैदान में हैं. भाजपा दिग्विजय सिंह पर हिंदू आतंकवाद जैसे शब्द बार-बार उछालने का आरोपी मढ़ती रही है. संभवतः यही वजह है कि सिंह अब साधु-संतों की शरण में जा पहुंचे हैं.
पूजा और हवन के नाम पर दिग्विजय सिंह ने भोपाल में कई सारे साधु-संतों को एकत्रित किया. पत्नी संग पूजा भी की. पूजा के दौरान कंप्यूटर बाबा मौजूद थे. कई अन्य साधु बाबा इस दौरान हठ योग करते दिखे.
पूजास्थल पर एक बोर्ड भी लगा हुआ है. इस पर लिखा है- दिग्विजय सिंह की जीत के लिए हजारों संतों का हठयोग. दरअसल, भोपाल सीट से पिछले 30 सालों से भाजपा का कब्जा रहा है. लिहाजा, इस बार कांग्रेस पार्टी पूरा जोर दे रही है.
दिग्विजय सिंह बार-बार यह कह रहे हैं कि उन्होंने हिंदू आतंकवाद जैसे शब्द कभी नहीं कहे हैं. उन्हें बदनाम किया जा रहा है. वह भी हिंदू हैं. इसके ठीक उलट साध्वी प्रज्ञा उन्हें हिंदुओं को बदनाम करने वाला बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि हिंदुओं को आतंकी ठहराने वाले को जनता कभी माफ नहीं करेगी.