तिरुवनन्तपुरम : केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने अपने फेसबुक हैंडल पर एक भावनात्मक संदेश दिया. यह संदेश एक दिव्यांग चित्रकार प्रणव बालासुब्रमण्यन को लेकर था.
गौरतलब है कि प्रणव ने हाल ही में मुख्यमंत्री से मुलाकात की और मुख्यमंत्री राहत कोष (CMDRF) में योगदान के बाद उनके साथ तस्वीरें खिंचवाई.
प्रणव बालासुब्रमण्यन ने खिंचवाई सीएम के साथ तस्वीर मुख्यमंत्री ने फेसबुक पर किया पोस्ट
'आज सुबह बहुत ही मार्मिक अनुभव था. अलाथुर के एक चित्रकार, प्रणव ने, जिनके हाथ नहीं हैं, मुझे मेरे जन्मदिन पर CMDRF में अपना योगदान दिया. जिसके लिए उन्होंने विधान कार्यालय का दौरा किया.'
सीएम का फेसबुक पर भावनात्मक पोस्ट. पढ़ें : कमजोरी को पीछे छोड़ हासिल किया मुकाम, दिव्यांग ने बनाई शानदार पेंटिंग्स
सीएम आगे लिखते हैं, 'अलाथुर के एक चित्रकार प्रणव ने सीएमडीआरएफ में अपने योगदान के लिए विधान कार्यालय का दौरा किया.'
चित्रकार प्रणव बालासुब्रमण्यन से मुलाकात करते सीएम प्रणव ने सरकार द्वारा विकलांगों के लिए दिये गये समर्थन पर प्रसन्नता व्यक्त की.
प्रणव के मां-बाप हैं उनके हाथ
उन्होंने टेलीविजन रियलिटी शो से जो पैसा कमाया, उसे सौंप दिया. प्रणव ने कहा कि उनके पिता बालसुब्रमण्यम और उनकी मां स्वर्ण कुमारी ही उनके हाथ हैं.
प्रणव ने कहा कि वह 100% आश्वस्त हैं कि सरकार विकलांग लोगों के साथ है. प्रणव B.Com में ग्रेजुएट हैं और अब PSC (लोक सेवा आयोग) परीक्षा प्रशिक्षण के लिए जा रहे हैं.