नई दिल्ली: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और केंद्रीय इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के बीच मुलाकात हुई. दोनों ने ही राज्य के विकास से जुड़े मुद्दों पर बातचीत की. केंद्रीय मंत्री प्रधान ने कहा कि केंद्र सरकार ओडिशा को इस्पात क्षेत्र से संबंधित उद्योग का अंतरराष्ट्रीय केंद्र बनाने के लिये प्रतिबद्ध है.
प्रधान ने कहा, 'ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात हुई और उनसे ओडिशा के लोगों के लिये हर तरह से समृद्धि लाने के लिये आर्थिक एवं औद्योगिक विकास तथा रोजगार सृजन पर मिलकर काम करने के तरीकों पर चर्चा हुई.' मंत्री ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात करने के बाद यह टिप्पणी की.