नई दिल्ली : विमान नियामक डीजीसीए ने मंगलवार को बताया कि 25 से 31 मई के बीच 2.81 लाख यात्रियों ने घरेलू यात्रा की, लेकिन विमानों में सीटों की क्षमता के हिसाब से बुकिंग निम्न रही.
कोरोना वायरस महामारी के बीच दो महीने के अंतराल के बाद 25 मई को घरेलू यात्रियों के लिए विमान सेवा शुरू कर दी गई थी.
डीजीसीए ने कहा कि कोविड-19 के प्रकोप के कारण सीमित परिचालन के कारण मई के महीने में सीटों की क्षमता के अनुसार बुकिंग में भारी गिरावट दर्ज की गई.
नियामक ने मंगलवार को जारी आंकड़ों में बताया है कि इस साल मई में 2.81 लाख यात्रियों ने देश में यात्रा की जबकि 2019 के मई में यात्रियों की संख्या 1.218 करोड़ थी.
नागरिक विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने बताया कि इंडिगो में 1.42 लाख यात्रियों ने सफर किया और मई में घरेलू बाजार में उसकी हिस्सेदारी 50.6 फीसदी थी.