नई दिल्ली: झारखंड में मॉब लिंचिंग का शिकार हुए तबरेज अंसारी की पत्नी को दिल्ली वक्फ बोर्ड ने सहायता राशि और नौकरी देने की घोषणा की है. झारखंड में हुई अमानवीय घटना को लेकर दिल्ली वक्फ बोर्ड ने अहम फैसला लेते हुए तबरेज अंसारी की पत्नी को पांच लाख की सहायता राशि और नौकरी देने का ऐलान किया है.
झारखंड जाएगी टीम
आम आदमी पार्टी विधायक और दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अमानतुल्लाह खान ने घोषणा की है कि वह तबरेज अंसारी की पत्नी को दिल्ली वक्फ बोर्ड की तरफ से पांच लाख की सहायता राशि और दिल्ली वर्क बोर्ड में एक नौकरी प्रदान करेंगे. अमानतुल्लाह खान का कहना था कि शनिवार को वह दिल्ली वक्फ बोर्ड की एक टीम के साथ झारखंड जाएंगे और तबरेज अंसारी के घर पहुंचकर उनकी पत्नी को चेक और ऑफर लेटर देंगे.
उन्होंने कहा कि अगर तबरेज अंसारी की पत्नी दिल्ली वक्फ बोर्ड में नौकरी को स्वीकार करती हैं और दिल्ली में आकर रहती हैं तो दिल्ली वक्फ बोर्ड की तरफ से उन्हें रहने के लिए एक मकान भी मुहैया कराया जाएगा.