नई दिल्ली :डीएमआरसी ने आज से मेट्रो की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन को भी यात्रियों के लिए खोल दिया है. इस लाइन के खुलने से दिल्ली मेट्रो की सभी लाइन यात्रियों के लिए उपलब्ध हो गई हैं. एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों के लिए इस लाइन के खुलने से काफी सुविधा होगी. इसके साथ ही आज से मेट्रो सुबह 6 बजे से लेकर रात के 11 बजे तक उपलब्ध रहेगी.
डीएमआरसी के मुताबिक 5 महीने से ज्यादा समय से लॉकडाउन के चलते मेट्रो सेवा को बंद रखा गया था. बीते 7 सितंबर से मेट्रो की सभी लाइन को 3 चरणों में खोल दिया गया है. पहले चरण में मेट्रो की 6 लाइन को खोला गया. दूसरे चरण में मेट्रो की 2 लाइन को खोला गया.इसके बाद आज तीसरे चरण में मेट्रो की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन को खोला गया है. एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन बेहद ही महत्वपूर्ण लाइन है, जो यात्रियों को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से कनेक्ट करती है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से महज 22-25 मिनट में ये मेट्रो यात्री को एयरपोर्ट पहुंचा देती है.
यह स्टेशन राजौरी गार्डन (ब्लू एवं पिंक), राजीव चौक (पिंक एवं येलो), आनंद विहार (ब्लू एवं पिंक), मयूर विहार फेज वन (ब्लू एवं पिंक), यमुना बैंक (ब्लू), सिकंदरपुर(येलो एवं रैपिड) कड़कड़डूमा( ब्लू एवं पिंक), आजादपुर(पिंक एवं येलो), आईएनए (येलो एवं पिंक), कश्मीरी गेट (रेड-वायलेट-येलो), नेताजी सुभाष प्लेस(रेड-पिंक), इंद्रलोक (रेड-ग्रीन), वेलकम (रेड-पिंक), मंडी हाउस(ब्लू-वायलेट), केंद्रीय सचिवालय (वायलेट-येलो), लाजपत नगर (वायलेट-पिंक), कीर्ति नगर (ग्रीन-ब्लू), द्वारका मोड़(ब्लू-ग्रे), जनकपुरी पश्चिम (ब्लू-मैजेंटा), हौज खास (येलो-मैजेंटा), नेहरू प्लेस (वायलेट-मैजेंटा), बॉटनिकल गार्डन (ब्लू-मैजेंटा), नई दिल्ली (येलो-एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन), द्वारका सेक्टर-21( ब्लू-एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन) और धौला कुआं (एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन-पिंक) हैं.