नई दिल्ली : दिल्ली में वकीलों और पुलिसकर्मियों के बीच गत दो नवम्बर को हुई हिंसा पर दिल्ली हाई कोर्ट में बुधवार को सनवाई हुई. हाईकोर्ट ने पुलिसकर्मियों की पुनर्विचार याचिका खारिज कर दी. इसके तहत वकीलों पर कार्रवाई फिलहाल नहीं होगी.
हाई कोर्ट ने अपने आदेश को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है. गौरतलब है अदालत ने तीस हजारी कोर्ट में पुलिस और वकीलों के बीच हुए टकराव पर रिपोर्ट तलब की थी.
आपको बता दें कि हाईकोर्ट ने दो पुलिसकर्मियों का निलंबन भी वापस नहीं लिया है.
कोर्ट ने जांच पैनल को लेकर की टिप्पणी
उच्च न्यायालय ने यह भी टिप्पणी की कि न्यायिक जांच पैनल को तीस हजारी कोर्ट का मामला देखने के लिए स्थापित किया गया था. वह पैनल अदालत द्वारा किये गये अवलोकन के किसी भी प्रभाव कि बिना कार्य जारी रखेगा.
कोर्ट ने जारी किया था निर्देश
दिल्ली उच्च न्यायालय के तीन नवम्बर के निर्देश में कहा गया है कि तीस हजारी कोर्ट परिसर में हुई घटना पर दर्ज दो प्राथमिकियों के आधार पर किसी भी वकील के खिलाफ कोई भी कठोर कार्रवाई नहीं की जाएगी. वह आदेश सिर्फ उस घटना के लिए था.