दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लिबेरियन फुटबॉल खिलाड़ी कॉन्ट्रैक्ट की 70 प्रतिशत धनराशि लेकर चंपत - तरुण संघ फुटबॉल क्लब

दिल्ली में लिबेरियन फुटबॉल खिलाड़ी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है. खिलाड़ी बिना मैच खेले ही कॉन्ट्रैक्ट की 70 प्रतिशत धनराशि लेकर फरार हो गया.

लिबेरियन फुटबॉल खिलाड़ी कलारेंस कार्टर.

By

Published : Apr 17, 2019, 9:44 PM IST

Updated : Apr 17, 2019, 10:06 PM IST

नई दिल्ली: एक फूटबॉल क्लब ने नई दिल्ली में धोखाधड़ी का लिबेरियन फुटबॉल खिलाड़ी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. ये मामला लिबेरियन हाई कमीशन और दिल्ली पुलिस के पास दर्ज कराया गया है.

तरुण संघा फुटबॉल क्लब ने राष्ट्रीय राजधानी में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है. ये मामला एक लिबेरियन फुटबॉल खिलाड़ी कलारेंस कार्टर के खिलाफ है. कार्टर 70 प्रतिशत कॉन्ट्रैक्ट की राशि लेकर चंपत हो गया.

लिबेरियन फुटबॉल खिलाड़ी कलारेंस कार्टर का आईडी कार्ड.

फुटबॉल क्लब के जनरल सेक्रेटरी बिवाश च. मैती ने कहा कि इस क्लब ने कार्टक के साथ दिल्ली सुपर लीग 2018-19 के लिए अनुबंध किया था. ये अनुबंध 1 लाख 10 हजार रुपये का था.

फुटबॉल क्लब के जनरल सेक्रेटरी बिवाश च. मैती का बयान.

मैती आगे कहते हैं कि कार्टर ने सिर्फ एक ही मैच खेला और 70 प्रतिशत धनराशि लेकर फरार हो गया.

मैती ने कहा कि फुटबॉल क्लब ने एक औपचारिक शिकायत दिल्ली स्थित लिबेरियन हाई कमीशन में की है. इसके साथ ही दिल्ली पुलिस के पास भी मामला दर्ज कराया गया है.

तरूण संघा दिल्ली सुपर लीग में 1990 से ही भाग लेता आ रहा है. ये लोग खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट पर रखते हैं, कुछ भारतीय खिलाड़ी होते हैं और कुछ विदेशी होते हैं.

आगे मैती कहते हैं इस बार हमने पश्चिम बंगाल, नॉर्थ ईस्ट, हरयाणा, पंजाब और तीन वीदेशों से भी खिलाड़ियों को जगह दी थी. ये तीनों विदेशी खिलाड़ी आईवरी कोस्ट और लिबेरिया से हैं.

तरुण संघा मैनेजमेंट कमिटी ने कार्टर को एक लीगल नेटिस भी भेजा है.

कार्टर इससे पहले मिजोरम फुटबॉल के दिनथार फुटबॉल क्लब के लिए खेल चुके हैं. तरुण संघा फुटबॉल क्लब में शामिल होने से पहले कार्टर ने मिजोरम के फुटबॉल क्लब से एनओसी भी ली थी.

Last Updated : Apr 17, 2019, 10:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details