दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली चुनाव परिणाम : 8 मुस्लिम बहुल सीटों पर रोचक मुकाबला, जानें डिटेल - aap in delhi

दिल्ली के मुस्लिम मतदाता बहुल सीटों में दिल्ली का बल्लीमारान, सीलमपुर, ओखला, मुस्तफाबाद, चांदनी चौक, मटिया महल, बाबरपुर और किराड़ी विधानसभा सीटें शामिल हैं. इन सीटों पर भी रोचक मुकाबला हो रहा है.

delhi election results in muslim majority areas
दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से 8 मुस्लिम बहुल

By

Published : Feb 11, 2020, 10:22 AM IST

Updated : Feb 29, 2020, 11:11 PM IST

नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी की राजनीति में हर वर्ग के वोट की अहमियत है. इनमें से करीब 12 फीसदी मुस्लिम मतदाता हैं. दिल्ली की कुल 70 विधानसभा सीटों में से 8 को मुस्लिम बहुल माना जाता है.

मतगणना के शुरुआती रुझान

  • बल्लीमारान से 'आप' उम्मीदवार इमरान हुसैन को बढ़त
  • बाबरपुर सीट से आम आदमी पार्टी के गोपाल राय आगे
  • किराड़ी से 'आप' के रितुराज गोविंद को बढ़त
  • मटियामहल से 'आप' के शोएब इकबाल आगे
  • मुस्तफाबाद से भारतीय जनता पार्टी के जगदीश प्रधान आगे
  • सीलमपुर विधानसभा सीट से AAP के उम्मीदवार अब्दुल रहमान चुनाव जीत गए हैं.
  • चांदनी चौक से आप के प्रहलाद सिंह शावने को बढ़त
  • ओखला विधानसभा सीट से भाजपा के ब्रह्म सिंह आगे, आप के अमानतुल्लाह खान पीछे

चुनाव परिणाम से जुड़ी अन्य खबरें

रुझानों में AAP को बहुमत, बीजेपी के प्रदर्शन में सुधार

दिल्ली चुनाव परिणाम पर जानें नेताओं की प्रतिक्रियाएं

दिल्ली वि. चुनाव : अंतिम परिणाम से पहले कांग्रेस में ब्लेम-गेम शुरू

मुस्लिम मतदाता बहुल सीटों में दिल्ली का बल्लीमारान, सीलमपुर, ओखला, मुस्तफाबाद, चांदनी चौक, मटिया महल, बाबरपुर और किराड़ी विधानसभा सीटें शामिल हैं.

इन विधानसभा क्षेत्रों में 35 से 60 फीसदी तक मुस्लिम मतदाता हैं. साथ ही त्रिलोकपुरी और सीमापुरी सीट पर भी मुस्लिम मतदाता काफी महत्वपूर्ण माने जाते हैं.

बता दें कि 2015 विधानसभा चुनाव में ओखला सीट से आप नेता अमानतुल्लाह खान 64532 मतों से विजयी हुए थे. वहीं बल्लीमारान से भी आप पार्टी के प्रत्याशी इमरान हुसैन 33877 वोटों से अपने विपक्षी को हराया था. बाबरपुर विधानसभा से गोपाय राय 35271 मतों के अंतराल से विजयी हुए थे. पिछली बार चांदनी चौक से आप नेता अलका लंबा ने 18287 मतों से विजयी हुई थी, हालाकिं इस बार अलका कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ी है.

गौरतलब है कि किराड़ी विधानसभा सीट से आप प्रत्याशी रितुराज गोविंद ने 45172 मतों से विजयी हुई थे. मुस्तफाबाद विधानसभा सीट से भाजपा जगदीश प्रधान 6071 मतो से विजयी हुई थी. सीलम पुर विधानसभा सीट से आप नेता मोहम्मद इसराक 27887 मतो के अंतराल से विजयी हुई थे. मटियामहल विधानसभा सीट से आप पार्टी से असिम अहमद खान ने 26096 मतो विजयी हुए थे.

Last Updated : Feb 29, 2020, 11:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details