दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली चुनाव परिणाम : आम आदमी पार्टी ने 62 सीटों पर जीत दर्ज की

delhi assembly election result
दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम

By

Published : Feb 11, 2020, 7:07 AM IST

Updated : Feb 29, 2020, 10:38 PM IST

17:19 February 11

62 सीटों पर आप ने दर्ज की जीत

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की मंगलवार को जारी मतगणना में अब तक 62 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है. पार्टी के प्रमुख नेता मनीष सिसोदिया और राघव चड्ढा भी विजयी उम्मीदवारों में शामिल हो गए हैं. शुरुआती रुझानों में ये नेता अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में पिछड़ रहे थे.

'आप' सरकार में उप मुख्यमंत्री रहे सिसोदिया ने अपने प्रतिद्वंद्वी भाजपा के रविन्द्र सिंह नेगी को तीन हजार से अधिक मतों से पराजित किया. शुरुआती रुझानों में सिसोदिया पिछड़ रहे थे.

राजिंदर नगर विधानसभा क्षेत्र से निवर्तमान विधायक की जगह चुनाव मैदान में उतरे राघव चड्ढा ने भी भाजपा के अपने प्रतिद्वंद्वी सरदार आर. पी. सिंह को पराजित किया है.

आप के एस. के. बग्गा ने कृष्णा नगर सीट से जीत दर्ज की है, जहां उनका मुकाबला भाजपा के अनिल गोयल से था.

त्रिनगर और शालीमार बाग सीट पर भी अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल की है.

'आप' की प्रीति तोमर त्रिनगर सीट पर 12 हजार वोट से जीती हैं जबकि शालीमार बाग सीट पर बंदना कुमारी ने 800 मतों से जीत हासिल की है.

कोंडली सीट पर 'आप' के कुलदीप कुमार का मुकाबला भाजपा के राजकुमार से था, जहां कुलदीप ने जीत हासिल की.

सुल्तानपुर माजरा से 'आप' के मुकेश कुमार अहलावत ने भाजपा के रामचंदर चावड़िया को पराजित किया.

'आप' के मोहिंदर गोयल ने रिठाला सीट पर भाजपा के मनीष चौधरी को हराया जबकि जंगपुरा सीट पर 'आप' के प्रवीण कुमार ने भाजपा के इम्प्रीत सिंह बख्शी को परास्त किया.

'आप' के राम सिंह नेताजी ने बदरपुर सीट पर भाजपा के रामवीर सिंह बिधूड़ी को हराया.

 जहां पार्टी 70 सीटों में से 62 पर जीत दर्ज की है वहीं, भाजपा ने आठ सीटों पर जीत हासिल की है.

दिल्ली विधानसभा के लिए आठ फरवरी को मतदान हुआ था.

14:30 February 11

आम आदमी पार्टी को 60 सीटों पर बढ़त : चुनाव आयोग

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतों की गणना जारी है और आंकड़े बता रहे हैं कि आम आदमी पार्टी जीत की ओर बढ़ रही है. बता दें कि आप को 60 सीटों पर बढ़त मिली है वहीं भाजपा को सिर्फ 10 सीटों पर ही बढ़त मिल पाई है.

13:16 February 11

दिल्ली विधानसभा को भंग करने के लिए अधिसूचना जारी

नई विधानसभा के गठन के लिए उपराज्यपाल अनिल बैजल ने पुरानी को भंग करने की अधिसूचना जारी की.

12:34 February 11

AAP के खाते में पांच सीटें, बीजेपी को एक

आप के जीते हुए उम्मीदवार

आम आदमी पार्टी के खाते में पहली जीत गई है. सीलमपुर से AAP के उम्मीदवार अब्दुल रहमान जीते चुनाव. इसके अलावा आप ने देवली और संगम विहार और दो अन्य विधानसभा सीटों पर भी जीत हासिल की है.

12:12 February 11

आम आदमा पार्टी 58 सीटों पर आगे : चुनाव आयोग

आम आदमा पार्टी 58 सीटों पर आगे. वहीं भाजपा को 12 सीटों पर बढ़त.

12:03 February 11

सत्येंद्र जैन शकूर बस्ती सीट पर भाजपा से आगे

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन शकूर बस्ती सीट पर भाजपा से आगे चल रहे हैं.

11:55 February 11

जनकपुरी से आप आगे

सातवें दौर की मतगणना में जनकपुरी से आम आदमी पार्टी के राजेश ऋषि भाजपा के आशीष सूद से आगे हैं. वहीं मनीष सिसोदिया लगभग 1500 वोटों से भाजपा से पीछे हैं.

11:48 February 11

जनकपुरी में आप आगे, मनीष सिसोदिया भाजपा के पीछे

चुनाव आयोग के ताजा रुझान के अनुसार आम आदमी पार्टी 57 सीटों पर आगे है और भारतीय जनता पार्टी  13 सीटों पर आगे है.

11:42 February 11

आम आदमी पार्टी 57 सीटों पर आगे : चुनाव आयोग

शकूर बस्ती विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के नेता सत्येन्द्र जैन भाजपा से पीछे चल रहे हैं.
 

11:37 February 11

मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन पीछे

चुनाव आयोग के ताजा रुझान के अनुसार आम आदमी पार्टी 55 सीटों पर आगे है और भारतीय जनता पार्टी  15 सीटों पर आगे है. 

11:32 February 11

आम आदमी पार्टी 55 सीटों पर आगे : चुनाव आयोग

ओखला सीट पर भाजपा के ब्रह्म सिंह आगे चल रहे हैं. 194 वोटों के अंतर से आम आदमी पार्टी के अमानतुल्लाह खान दूसरे स्थान पर हैं. 

11:23 February 11

ओखला सीट पर भाजपा के ब्रह्म सिंह आगे

आम आदमी पार्टी के मनीष सिसोदिया तीसरे राउंड की मतगणना के बाद पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के रवि नेगी से 1427 मतों से पीछे हैं.

11:13 February 11

सिसोदिया 1427 मतों से भाजपा से पीछे

दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी के राम निवास गोयल शाहदरा से पीछे हैं. 

11:07 February 11

दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष शाहदरा से पीछे

चुनाव आयोग के ताजा रुझान के अनुसार आम आदमी पार्टी 52 सीटों पर आगे है और भारतीय जनता पार्टी  18 सीटों पर आगे है. 

10:56 February 11

त्रिलॊक पुरी से आप नेता रोहित कुमार आगे

10 सीटों पर चुनाव आयोग के आंकड़े

10:55 February 11

10 सीटों पर चुनाव आयोग के आंकड़े

10:55 February 11

10 सीटों पर चुनाव आयोग के आंकड़े

10:52 February 11

10 सीटों पर चुनाव आयोग के आंकड़े

ताजा रुझानों में आम आदमी पार्टी 53 सीटों पर और भाजपा 17 सीटों पर आगे है,

10:45 February 11

कृष्णा नगर सीट पर भाजपा के डॉ. अनिल गोयल को बढ़त

10 सीटों पर चुनाव आयोग के आंकड़े

चुनाव आयोग के ताजा रुझान के अनुसार आम आदमी पार्टी 50 सीटों पर आगे है और भारतीय जनता पार्टी 18 सीटों पर आगे है. दिल्ली कैंट पर भाजपा को बढ़त मिली है. वहीं गांधीनगर सीट पर आम आदमी पार्टी के नवीन चौधरी आगे हैं. 

10:39 February 11

दिल्ली कैंट पर भाजपा आगे, गांधीनगर सीट पर आप को बढ़त

चुनाव आयोग के ताजा रुझान के अनुसार आम आदमी पार्टी 47 सीटों पर आगे है और भारतीय जनता पार्टी 19 सीटों पर आगे है. 

10:34 February 11

47 सीटों पर आप आगे, बाबरपुर सीट पर गोपाल राय आगे : चुनाव आयोग

10 सीटों पर चुनाव आयोग के आंकड़े

चुनाव आयोग के ताजा रुझान के अनुसार आम आदमी पार्टी 47 सीटों पर आगे है और भारतीय जनता पार्टी 19 सीटों पर आगे है. 

10:27 February 11

तिलक नगर सीट से आम आदमी पार्टी आगे

चुनाव आयोग के ताजा रुझान के अनुसार आम आदमी पार्टी 39 सीटों पर आगे है और भारतीय जनता पार्टी  19 सीटों पर आगे है.

दिल्ली के चांदनी चौक विधानसभा क्षेत्र से  AAP के प्रहलाद सिंह साहनी 6043 वोटों से आगे हैं. कांग्रेस की अलका लांबा को 157 वोट और भाजपा की सुमन कुमार गुप्ता 67 वोट मिले हैं.
 

पढ़ें-दिल्ली चुनाव परिणाम : शुरुआती रुझानों में 'आप' को बहुमत, जानें नेताओं की प्रतिक्रिया

10:09 February 11

आम आदमी पार्टी 36 सीटों पर और भाजपा 19 सीटों पर आगे : चुनाव आयोग

चुनाव आयोग के ताजा रुझान के अनुसार आम आदमी पार्टी 33 सीटों पर आगे है और भारतीय जनता पार्टी  19 सीटों पर आगे है.

रुझानों पर दिल्ली भाजपा प्रमुख मनोज तिवारी ने कहा कि रुझानों से संकेत मिलता है कि AAP-BJP के बीच एक अंतर है, अभी भी समय है. परिणाम कुछ भी हो, राज्य प्रमुख होने के नाते मैं जिम्मेदार हूं.

पढ़ें-दिल्ली चुनाव परिणाम : शुरुआती रुझानों में 'आप' को बहुमत, जानें नेताओं की प्रतिक्रिया

10:05 February 11

आम आदमी पार्टी 33 सीटों पर और भाजपा 19 सीटों पर आगे : चुनाव आयोग

चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझान के अनुसार आम आदमी पार्टी 32 सीटों पर आगे है और भारतीय जनता पार्टी 16 सीटों पर आगे है.  नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से सीएम अरविंद केजरीवाल आगे चल रहे हैं. 

पढ़ें-दिल्ली चुनाव परिणाम : शुरुआती रुझानों में 'आप' को बहुमत, जानें नेताओं की प्रतिक्रिया

09:56 February 11

आम आदमी पार्टी 32 सीटों पर और भाजपा 16 सीटों पर आगे : चुनाव आयोग

दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से 2026 मतों के अंतर से आगे हैं. भारतीय जनता पार्टी के नेता विजेंद्र गुप्ता रोहिणी से 1172 वोटों से पीछे. आम आदमी पार्टी को 52 सीटों पर बढ़ती मिली है, वहीं भाजपा को सिर्फ 17 सीटों पर बढ़त मिली है.  

पढ़ें-दिल्ली चुनाव परिणाम : शुरुआती रुझानों में 'आप' को बहुमत, जानें नेताओं की प्रतिक्रिया

09:53 February 11

केजरीवाल 2026 मतों से आगे

पहले दौर की मतगणना के बाद चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझान के मुताबिक आम आदमी पार्टी 22 सीटों पर आगे, भारतीय जनता पार्टी 14 सीटों पर आगे है. अभी 12 दौर की मतगणना होनी बाकी है. 

पढ़ें-दिल्ली चुनाव परिणाम : शुरुआती रुझानों में 'आप' को बहुमत, जानें नेताओं की प्रतिक्रिया

09:51 February 11

आम आदमी पार्टी 22 सीटों पर और भाजपा 14 सीटों पर आगे : चुनाव आयोग

पहले दौर की मतगणना के बाद चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझान के मुताबिक आम आदमी पार्टी 22 सीटों पर आगे, भारतीय जनता पार्टी 14 सीटों पर आगे है. अभी 12 दौर की मतगणना होनी बाकी है. 

पढ़ें-दिल्ली चुनाव परिणाम : शुरुआती रुझानों में 'आप' को बहुमत, जानें नेताओं की प्रतिक्रिया

09:41 February 11

पहले दौर की मतगणना पूरी, आप को 51 सीटों पर बढ़त

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पहले दौर की मतगणना पूरी हो चुकी है. रुझानों में 51 सीटों पर बढ़त के साथ आम आदमी पार्टी आगे है. भाजपा को सिर्फ 18 सीटों पर बढ़त मिल पाई है. 

पढ़ें-दिल्ली चुनाव परिणाम : शुरुआती रुझानों में 'आप' को बहुमत, जानें नेताओं की प्रतिक्रिया

09:32 February 11

70 सीटों में आप को 52 सीटों पर बढ़त

70 सीटों पर ताजा रुझानों में आम आदमी पार्टी को 52 सीटों पर बढ़त मिली है वहीं भाजपा को 17 सीटों पर और निर्दलीय को एक सीट पर बढ़त मिली है. 

पढ़ें-दिल्ली चुनाव परिणाम : शुरुआती रुझानों में 'आप' को बहुमत, जानें नेताओं की प्रतिक्रिया

09:25 February 11

आम आदमी पार्टी सात और भाजपा छह सीटों पर आगे : चुनाव आयोग

चुनाव आयोग के रुझानों के मुताबिक आम आदमी पार्टी सात और भाजपा छह सीटों पर आगे है.

पढ़ें-दिल्ली चुनाव परिणाम : शुरुआती रुझानों में 'आप' को बहुमत, जानें नेताओं की प्रतिक्रिया

09:19 February 11

शुरुआती रुझान में आम आदमी पार्टी 55 सीटों पर आगे

रुझानों पर झूमते आप कार्यकर्ता

ताजा रुझानों में आम आदमी पार्टी 55 सीटों पर आगे है. रुझानों पर झूमे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता. भाजपा को 13 सीटों पर बढ़त.

पढ़ें-दिल्ली चुनाव परिणाम : शुरुआती रुझानों में 'आप' को बहुमत, जानें नेताओं की प्रतिक्रिया

09:11 February 11

53 सीटों पर आप को बढ़त

21 केंद्रों पर मतगणना जारी

70 में 68 सीटों पर आए रुझानों में 53 सीटों पर आम आदमी पार्टी आगे है, वहीं भाजपा को 14 सीटों पर बढ़त मिली है. इसके अलावा निर्दलीय को एक सीट पर बढ़त मिली है.

पढ़ें-दिल्ली चुनाव परिणाम : शुरुआती रुझानों में 'आप' को बहुमत, जानें नेताओं की प्रतिक्रिया

08:58 February 11

13 दौर में होगी मतगणना, आप को 48 सीटों पर बढ़त

दिल्ली विधानसभा के लिए  21 केंद्रों पर मतगणना जारी है. संजीव कुमार, रिटर्निंग अधिकारी, एसी -55 त्रिलोकपुरी ने बताया कि मतगणना कुल 13 दौर हैं. अभी, पोस्टल मतों की गिनती की जा रही है. मतगणना का पहला दौर सुबह करीब 9 बजे तक पूरा हो जाएगा. सुबह 10 बजे के आसपास पहला रुझान सामने आएगा.

अभी तक के रूझानों के मुताबिक आम आदमी पार्टी 49 सीटों पर बढ़त के साथ सबसे आगे है. उसके ठीक पीछे 13 सीटों पर बढ़त के साथ भाजपा है.

पढ़ें-दिल्ली चुनाव परिणाम : शुरुआती रुझानों में 'आप' को बहुमत, जानें नेताओं की प्रतिक्रिया

08:54 February 11

44 सीटों पर बढ़त के साथ आम आदमी पार्टी सबसे आगे

57 सीटों पर आए रूझानों के मुताबिक 44 सीटों पर आम आदमी पार्टी को बढ़त मिली है, वहीं भाजपा को 14 सीटों पर बढ़त मिली है.

 पढ़ें-दिल्ली चुनाव परिणाम : शुरुआती रुझानों में 'आप' को बहुमत, जानें नेताओं की प्रतिक्रिया

08:47 February 11

21 केंद्रों पर मतगणना जारी, आप 43 सीटों के साथ सबसे आगे

21 केंद्रों पर मतगणना जारी

दिल्ली में 21 केंद्रों पर मतगणना जारी है. ताजा रुझानों में आम आदमी पार्टी 43 सीटों पर आगे है वहीं भाजपा 10 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर है.

पढ़ें-दिल्ली चुनाव परिणाम : शुरुआती रुझानों में 'आप' को बहुमत, जानें नेताओं की प्रतिक्रिया

08:41 February 11

आप को 33 और भाजपा को 12 सीटों पर बढ़त

70 में से 45 सीटों पर रुझान सामने आ गए हैं. इसके मुताबिक आम आदमी पार्टी को 33 और भाजपा को 12 सीटों पर बढ़त मिली है. 

पढ़ें-दिल्ली चुनाव परिणाम : शुरुआती रुझानों में 'आप' को बहुमत, जानें नेताओं की प्रतिक्रिया

08:33 February 11

आप 26 सीटों पर आगे, भाजपा को 11 सीटों पर लीड, कांग्रेस का सफाया

8:30 बजे तक रूझानों के मुताबिक आम आदमी पार्टी आगे है, आम आदमी पार्टी 27 सीटों पर आगे है. वहीं भाजपा 11 सीटों पर आगे है.

कांग्रेस के खाते में  एक भी सीट आती नहीं दिख रही है. बता दें कि फिलहाल बैलेट पेपर की गिनती हो रही है.

पढ़ें-दिल्ली चुनाव परिणाम : शुरुआती रुझानों में 'आप' को बहुमत, जानें नेताओं की प्रतिक्रिया

08:16 February 11

आप 22 सीटों पर आगे, भाजपा 9 सीटों पर आगे

08:08 February 11

दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणामों के 70 सीटों पर मतगणना शुरू, 21 केंद्रों में हो रही है गिनती

मतगणना केंद्र के अंदर चुनाव कर्मी

8:10 बजे तक के रूझानों में आम आदमी पार्टी 10 सीटों पर आगे. 

पढ़ें-दिल्ली चुनाव परिणाम : शुरुआती रुझानों में 'आप' को बहुमत, जानें नेताओं की प्रतिक्रिया

07:29 February 11

आम आदमी पार्टी के कार्यालय में समर्थकों का जुटना शुरू

आम आदमी पार्टी के कार्यालय में समर्थकों का जुटना शुरू

07:26 February 11

काउंटिंग से पहले मंदिर पहुंचे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी

दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल

07:26 February 11

चुनाव परिणाम से पहले डिप्टी सीएम का तिलक

चुनाव परिणाम से पहले डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने का तिलक

07:26 February 11

मंदिर में प्रार्थना करते दिखे आम आदमी पार्टी के समर्थक

मंदिर में आम आदमी पार्टी के समर्थक

07:26 February 11

दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम से पहले मंदिर पहुंचे बीजेपी नेता विजय गोयल

भाजपा नेता विजय गोयल

चुनाव परिणाम से पहले भाजपा नेता विजय गोयल कनॉट प्लेस में हनुमान मंदिर पहुंचे. उन्होंने कहा कि वह हर मंगलवार हनुमान मंदिर जाते हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए प्रार्थना भी की.

पढ़ें-दिल्ली चुनाव परिणाम : शुरुआती रुझानों में 'आप' को बहुमत, जानें नेताओं की प्रतिक्रिया

07:18 February 11

दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम, इन वीआईपी सीटों पर रहेंगी नजरें

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम आज घोषित होंगे. दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए आठ फरवरी को मतदान हुआ था. सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी. सीटों पर सुबह से ही रुझान आने शुरू हो जाएंगे.

दिल्ली में 27 मतगणना केंद्रों पर 2600 कर्मचारी कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती करेंगे. दिल्ली के सभी 13751 पोलिंग बूथों पर लगाई गईं ईवीएम मशीनों में दिल्लीवासियों के वोट कैद हैं और इन्हें 21 स्ट्रांग रूम्स यानी काउंटिंग सेंटर्स पर रखा गया है. 

सभी सीटों पर आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर है. 

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर किए गए एग्जिट पोल से पता चल रहा है कि आम आदमी पार्टी (आप) एक बार फिर दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की स्थिति पहले से बेहतर होती नजर आ रही है, लेकिन वह उसे सत्ता पर काबिज करने के लिए काफी नहीं है. भाजपा कम से कम दो दशक से राष्ट्रीय राजधानी की सत्ता से दूर है. एग्जिट पोल के अनुसार, अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आप को 53 से 57 के बीच सीटें मिल सकती हैं और वह दिल्ली में सरकार बनाने की स्थिति में हैं, जबकि भाजपा को सिर्फ 11 से 17 सीटों पर संतोष करना पड़ सकता है. वहीं कांग्रेस को ज्यादा से ज्यादा दो सीटें मिलने का अनुमान है.

आपको बता दें, दिल्ली के मुख्य चुनाव आयुक्त ने छह जनवरी को दिल्ली चुनावों का ऐलान किया था. इसके बाद से ही राजधानी में चुनावों को लेकर रैलियों, रोड शो और जनसभाओं का दौर शुरू हो गया है. राजधानी की 3 मुख्य पार्टियों ने अपने-अपने तरीके चुनाव प्रचार में अपनी जी-जान लगा दी है, आज ये बात सामने आ जाएगी कि कौन-सी पार्टी पर लोगों ने विश्वास जताया है.

पढ़ें-दिल्ली चुनाव परिणाम : शुरुआती रुझानों में 'आप' को बहुमत, जानें नेताओं की प्रतिक्रिया

07:01 February 11

दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम : मतगणना शुरू होने से पहले आम आदमी पार्टी (आप) का एक समर्थक अपने बच्चों के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंचा.

केजरीवाल के घर पहुंचे बच्चे

नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम आज घोषित होंगे. दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए आठ फरवरी को मतदान हुआ था. सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी. सीटों पर सुबह से ही रुझान आने शुरू हो जाएंगे.

दिल्ली में 27 मतगणना केंद्रों पर 2600 कर्मचारी कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती करेंगे. दिल्ली के सभी 13751 पोलिंग बूथों पर लगाई गईं ईवीएम मशीनों में दिल्लीवासियों के वोट कैद हैं और इन्हें 21 स्ट्रांग रूम्स यानी काउंटिंग सेंटर्स पर रखा गया है. 

सभी सीटों पर आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर है. 

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर किए गए एग्जिट पोल से पता चल रहा है कि आम आदमी पार्टी (आप) एक बार फिर दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की स्थिति पहले से बेहतर होती नजर आ रही है, लेकिन वह उसे सत्ता पर काबिज करने के लिए काफी नहीं है. भाजपा कम से कम दो दशक से राष्ट्रीय राजधानी की सत्ता से दूर है. एग्जिट पोल के अनुसार, अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आप को 53 से 57 के बीच सीटें मिल सकती हैं और वह दिल्ली में सरकार बनाने की स्थिति में हैं, जबकि भाजपा को सिर्फ 11 से 17 सीटों पर संतोष करना पड़ सकता है. वहीं कांग्रेस को ज्यादा से ज्यादा दो सीटें मिलने का अनुमान है.

आपको बता दें, दिल्ली के मुख्य चुनाव आयुक्त ने छह जनवरी को दिल्ली चुनावों का ऐलान किया था. इसके बाद से ही राजधानी में चुनावों को लेकर रैलियों, रोड शो और जनसभाओं का दौर शुरू हो गया है. राजधानी की 3 मुख्य पार्टियों ने अपने-अपने तरीके चुनाव प्रचार में अपनी जी-जान लगा दी है, आज ये बात सामने आ जाएगी कि कौन-सी पार्टी पर लोगों ने विश्वास जताया है.

पढ़ें-दिल्ली चुनाव परिणाम : शुरुआती रुझानों में 'आप' को बहुमत, जानें नेताओं की प्रतिक्रिया

Last Updated : Feb 29, 2020, 10:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details