लखनऊ : कोरोना वैक्सीन को लेकर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बड़ा बयान दिया है. लखनऊ के केजीएमयू में वैक्सीनेशन देखने के बाद राजनाथ सिंह ने कहा कि देश में चार अन्य वैक्सीन पर काम हो रहा है. जल्द वैक्सीन को लेकर औपचारिक घोषणा की जाएगी. भारत इस स्थिति में है कि वह अपने देश में वैक्सीन की आपूर्ति करने के साथ निर्यात कर सकता है. हम वैक्सीन का निर्यात भी करेंगे.
वैक्सीनेशन टीम को गुलाब देकर किया गया सम्मानित
केजीएमयू वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे राजनाथ सिंह ने वैक्सीनेशन का कार्य करने वाली टीम को गुलाब देकर सम्मानित किया. इस दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि यह हमारी बड़ी जीत है. हमें अपने वैज्ञानिको व स्वास्थ्य कर्मचारियों को धन्यवाद देना चाहिए.