नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस में तैनात एक कांस्टेबल की पेड़ से लटकी हुई डेड बॉडी मिली है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कांस्टेबल फिलहाल सातवें बटालियन में तैनात था और दिल्ली के पालम इलाके में ही रह रहा था.
28 जून से था लापता
डीसीपी के अनुसार कांस्टेबल 28 जून से लापता था और गुरुवार को कांस्टेबल की डेड बॉडी दिल्ली कैंट इलाके से मिली है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल की पेड़ से लटकी मिली लाश पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 26 वर्षीय कांस्टेबल का नाम प्रिंस सोलंकी था. वह पालम इलाके में ही अपने परिवार के साथ रहता था. कांस्टेबल की डेड बॉडी दिल्ली कैंट थाना इलाके के रेलवे लाइन और नाले के बीच जंगल में पेड़ से लटकी हुई मिली है.
बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
पुलिस ने मामले की छानबीन करने के बाद बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी हॉस्पिटल भेज दिया है और पुलिस आगे मामले की छानबीन कर रही है.