नई दिल्ली : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने एक प्रशिक्षण केंद्र में एक जवान पर गर्म पानी फेंकने के आरोपी डीआईजी रैंक के अधिकारी का स्थानांतरण तत्काल प्रभाव से मणिपुर और नागालैंड सेक्टर में कर दिया है. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि इस मामले की विस्तृत जांच अभी लंबित है.
इस बीच सीआरपीएफ मुख्यालय ने शुक्रवार के अपने आदेश में अधिकारी को उनके नए पदभार के लिए सफलता की शुभकामनाएं दीं.
आदेश के अनुसार उप महानिरीक्षक (डीआईजी) डी. के. त्रिपाठी को बिहार के मोकामाघाट स्थित उनकी मौजूदा पोस्टिंग से मणिपुर और नागालैंड सेक्टर में स्थानांतरित किया गया है.
त्रिपाठी ने बिहार के राजगीर जिले में सीआरपीएफ के भर्ती प्रशिक्षण केंद्र में ज्यादा गर्म पानी पीने से अपना मुंह जलने पर पानी देने वाले जवान के चेहरे पर कथित तौर पर गर्म पानी फेंक दिया था.