दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

CRPF के ASI ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की

दिल्ली में सीआरपीएफ के एएसआई ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. एएसआई दिल्ली के बवाना नियंत्रण क्षेत्र में तैनात थे. हालांकि, उनकी आत्महत्या का कारण फिलहाल पता नहीं चल सका है. पढ़ें पूरी खबर.

प्रतीकात्मक तस्वीर

By

Published : Aug 5, 2019, 8:54 AM IST

नई दिल्लीः दिल्ली के बवाना क्षेत्र मे सीआरपीएफ के एक एएसआई (सहायक उप निरीक्षिक) ने कथित रूप से खुद को गोली मारकार आत्महत्या कर ली है. एएसआई मीणा राजस्थान के रहने वाले है और दिल्ली में ड्यूटी पर तैनात थे. यह जानकारी पुलिस ने दी है.

पुलिस ने कहा कि एएसआई की पहचान राजस्थान के करौली जिले के निवासी राम गिलास मीणा के रूप में हुई है. उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ के बवाना नियंत्रण कक्ष ने नरेला पुलिस थाने को सुबह सात बजकर 14 मिनट पर घटना की जानकारी दी.

पुलिस उपायुक्त (बाहरी उत्तरी) गौरव शर्मा ने कहा कि पुलिस उस स्थान पर पहुंची, जहां मीणा खून से लथपथ पड़े हुए थे और उनकी गर्दन से गोली गुजर गई थी.

पढ़ेंःनाव से लाया गया CRPF के शहीद जवान का पार्थिव शरीर

मामले के संबंध में अधिक जानकारी देते हुए अधिकारी ने कहा कि एएसआई ने खराब स्वास्थ्य के चलते स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिये आवेदन किया था.

पुलिस अधिकारी ने कहा कि कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और उनके परिवार ने किसी तरह की साजिश का संदेह नहीं जताया है. उन्होंने बताया कि आगे के मामले की जांच जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details