नई दिल्ली: माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने 11 अप्रैल को हुए पहले चरण के मतदान में पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा में भारी पैमाने पर गड़बड़ी होने का आरोप लगाया. उन्होंने चुनाव आयोग से मुलाकात कर 464 मतदान केन्द्रों पर पुनर्मतदान कराने की मांग की है.
बता दें, इस संबंध में माकपा का एक प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग के पास पहुंचा और इस मतदान में हुई गड़बड़ी की शिकायत की. इसप्रतिनिधिमंडल में माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य नीलोत्पल बसु और पश्चिमी त्रिपुरा सीट से पार्टी प्रत्याशी शंकर प्रसाद दत्ता भी शामिल थे.