दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

येचुरी ने की पश्चिमी त्रिपुरा लोकसभा सीट के 464 मतदान केन्द्रों पर पुनर्मतदान की मांग

पहले चरण के मतदान में भारी पैमाने पर गड़बड़ी का आरोप लगाते हुये येचुरी ने 464 मतदान केन्द्रों पर पुनर्मतदान कराने की मांग की है. वही उन्होंने स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने की भी मांग की है.

माकपा महासचिव सीताराम येचुरी.

By

Published : Apr 16, 2019, 8:48 AM IST

Updated : Apr 16, 2019, 11:30 AM IST

नई दिल्ली: माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने 11 अप्रैल को हुए पहले चरण के मतदान में पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा में भारी पैमाने पर गड़बड़ी होने का आरोप लगाया. उन्होंने चुनाव आयोग से मुलाकात कर 464 मतदान केन्द्रों पर पुनर्मतदान कराने की मांग की है.

येचुरी ने की पुनर्मतदान कराने की मांग.

बता दें, इस संबंध में माकपा का एक प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग के पास पहुंचा और इस मतदान में हुई गड़बड़ी की शिकायत की. इसप्रतिनिधिमंडल में माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य नीलोत्पल बसु और पश्चिमी त्रिपुरा सीट से पार्टी प्रत्याशी शंकर प्रसाद दत्ता भी शामिल थे.

पढ़ें-राहुल AAP को 4 सीट देने को तैयार, पर केजरीवाल पर यू-टर्न का 'वार', 'दरवाजे अभी भी खुले...'

इसके अलावा माकपा ने अगले चरण में गड़बड़ी की आशंका वाली पूर्वी त्रिपुरा सीट सहित पश्चिम बंगाल की सीटों पर स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने की भी मांग की है. उन्होंने आयोग से दोनों राज्यों में चुनाव आचार संहिता का भारी पैमाने पर उल्लंघन किये जाने की भी शिकायत की. इसके लिए माकपा ने बूथों पर पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती की मांग की है.

Last Updated : Apr 16, 2019, 11:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details