दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सीपीएम संसद में नागरिकता संशोधन विधेयक से धार्मिक शर्त हटाने की मांग करेगी - नागरिकता

संसद में नागरिकता (संशोधन) विधेयक सोमवार को पेश किया जाएगा. इस विधेयक पर संसद भवन में हंगामा होने की पूरी संभावना है. इस विधेयक को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा है कि पार्टी इसमें दो संशोधन लाएगी क्योंकि वह विधेयक के मौजूदा स्वरूप का विरोध करती है. जानें विस्तार से...

etv bharat
सीताराम येचुरी (फाइल फोटो)

By

Published : Dec 8, 2019, 11:51 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि संसद में नागरिकता (संशोधन) विधेयक पेश किए जाने पर पार्टी इसमें दो संशोधन लाएगी क्योंकि वह विधेयक के मौजूदा स्वरूप का विरोध करती है.

सीपीएम नेता येचुरी ने रविवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि पार्टी दो संशोधन लाकर उन सभी शर्तों को हटाने की मांग करेगी, जो धर्म को नागरिकता प्रदान करने का आधार बनाते हैं.

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के महासचिव सीताराम येचुरी मीडिया को संबोधित करते हुए...

उन्होंने कहा, 'हम धर्म के आधार पर, वह भी तीन देशों के लोगों को नागरिकता देने वाले नागरिकता (संशोधन) विधेयक का पुरजोर विरोध करते हैं.'

इसे भी पढ़ें- CAB को लेकर असम में विरोध-प्रदर्शन जारी, सीएम सोनोवाल को दिखाया काला झंडा

उन्होंने कहा कि भारत समान रूप से सभी धर्मों का घर है और सभी धर्मों के लोगों के साथ अवश्य ही समान व्यवहार होना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details